नई दिल्ली (New Delhi) । इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Garmin ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिनमें Instinct 2X Solar और Solar Tactile एडिशन शामिल हैं। यह वॉच सोलर चार्जिंग और GNSS नेविगेशन फीचर के साथ आती है। Instinct 2X Solar की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिजली से नहीं, बल्कि सोलर एनर्जी से चार्ज होती है। ऐसे में इसके साथ अनलिमिटेड बैटरी लाइफ मिलेगी।
Instinct 2X Solar की स्पेसिफिकेशन
Instinct 2X Solar एक रग्ड स्मार्टवॉच है जिसे आउटडोर और हेवी यूज के लिए डिजाइन किया गया है। Instinct 2X Solar में 1.1 इंच की सर्कुलर दो विंडो डिस्प्ले है जिस पर स्क्रैच रेसिस्टेंट पावर ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। Instinct 2X Solar की बॉडी और बेजल दोनों को फाइबर रेनफोर्स्ड पॉलिमर से तैयार किया गया है। इस वॉच को U.S मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD-810) का सर्टिफिकेशन भी मिला है।
यह स्मार्टवाच बिजली से नहीं, बल्कि सोलर एनर्जी से चार्ज होती है। ऐसे में इसके साथ अनलिमिटेड बैटरी लाइफ मिलेगी। इस वॉच में सिंगल टोन इन बिल्ट फ्लैश लाइट मिलती है। वॉच में रेड और ग्रीन लाइट भी दी गई है।
यह वॉच 10 मीटर गहरे पानी में जाने पर खराब नहीं होगी। इस वॉच के साथ स्लीप मॉनिटरिंग, रेस्पिरेशन ट्रैकिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। Instinct 2X Solar में स्विमिंग, साइकलिंग, रेसिंग और रनिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GNSS नेविगेशन, ABS सेंसर मिलता है।
Garmin Solar Tactile की स्पेसिफिकेशन
Garmin Solar Tactile एडिशन में भी Instinct 2X जैसे ही कई सारे पीचर्स मिलते हैं। इसमें नाइट विजन के अलावा स्टिल्थ हेल्थ मोड, GPS और नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें पैराशूट एक्टिविटी के लिए जंपस्टार्ट मोड मिलता है।
कीमत और उपलब्धता
Instinct 2X Solar की कीमत 50,490 रुपये और 2X Solar tactile एडिशन की कीमत 55,990 रुपये रखी गई है। दोनों वॉच की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved