• img-fluid

    Garmin इंडिया ने भारत में लॉन्‍च की दो नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स

  • July 07, 2021

    टेक कंपनी Garmin इंडिया ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है जिनमें Garmin Venu 2 और Garmin Venu 2S शामिल हैं। स्मार्टवॉच में बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग के अलावा एनर्जी ट्रैकर और स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग भी है। ये दोनों वॉच फिटनेस एज के बारे में भी बता सकती हैं। इसके लिए इनमें प्री-लोडेड 12 स्क्रीन क्लास दिए गए हैं। इसके अलावा आप अन्य वर्कआउट प्रोग्राम डाउनलोड भी कर सकते हैं। वॉच में 650 तक गाने स्टोर हो सकते  हैं। दोनों वॉच की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

    Garmin Venu 2 45mm डायल के साथ आती है, जबकि Garmin Venu 2S को 40mm के डायल के साथ खरीदा जा सकता है। इन दोनों वॉच की बैटरी को लेकर 11 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इनमें से Garmin Venu 2 में बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटर है और ऑल डे स्ट्रेस ट्रैकिंग भी है।

    Garmin Venu 2 और Garmin Venu 2S की कीमत
    Garmin Venu 2 की कीमत 41,990 रुपये है। यह वॉच सिल्वर बेजल और ग्रेनाइट ब्लू केस और सिलिकॉन बैंड के साथ आती है। Garmin Venu 2 को अमेजन फ्लिपकार्ट, अमेजन, और टाटा क्लिक से खरीदा जा सकता है। Garmin Venu 2S की कीमत 37,990 रुपये है। इसे ग्रेफाइट केस के साथ स्लेट बेजल और सिलिकॉन बैंड में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री खासतौर पर अमेजन से प्राइम डे सेल में होगी।


    Garmin Venu 2, Garmin Venu 2S स्‍मार्टवाच खास फीचर्स
    Garmin Venu 2 और Garmin Venu 2S दोनों वॉच में बड़ा अंतर डायल साइज को लेकर है। Garmin Venu 2 के साथ 45mm का और Garmin Venu 2S के साथ 40mm का डायल मिलता है। Venu 2 की बैटरी को लेकर 11 दिनों का दावा है, हालांकि बैटरी सेविंग मोड में 12 दिनों का दावा है। Venu 2S की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Venu 2 का वजन 49 ग्राम और Venu 2S का वजन 38.2 ग्राम है।

    हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के तौर पर वॉच में हर्ट रेट के अलावा ब्लड ऑक्सीजन, रेस्पीरेशन और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर की सुविधा मिलती है। वॉच में 25 जीपीएस एक्टिविटी सेव की जा सकती है। दोनों वॉच को Garmin Connect एप से कनेक्ट किया जा सकता है।

    Share:

    स्टेन स्वामी की मृत्यु पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की आलोचना खारिज

    Wed Jul 7 , 2021
    नई दिल्ली। भारत ने भीमा कोरेगांव घटना के अभियुक्त फादर स्टेन स्वामी की मृत्यु के बारे में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं की आलोचना को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था या अधिकारी नाम नहीं लेते हुए मंगलवार को कहा कि स्टेन स्वामी के मामले में सभी कदम कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved