img-fluid

60 फीट ऊंचाई से पहनाई माला, 45 मिनट तक क्रेन से लटका रहा समर्थक; अजित पवार के स्वागत में किया ऐसा स्टंट

August 27, 2023

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री (deputy chief minister) के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) शनिवार (26 अगस्त) को पहली बार पीम्परी-छिंदवाड़ा (Pimpri-Chhindwara) पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका जोर-शोर तरीके से स्वागत किया. उनके स्वागत में समर्थकों ने तैयारी के खूब इंतेजाम किए. उनके पीम्परी आने पर समर्थक इतने उत्साहित थे कि भारी भीड़ उनके कार्यक्रम में जुटी हुई थी. इतना ही नहीं उनके मंच के चारों ओर जेसीबी खड़ी हुई थीं. समर्थकों ने अजित पवार के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अजित पवार के जोरदार स्वागत में एक समर्थक ने तो ऐसा स्टंट (stunt) करते हुए अपनी खुशी (Happy) जाहिर की कि हर कोई उसको ही देखने लगा. इस समर्थक क्रेन से लटककर अजित पवार को माला पहनाई. इतना ही नहीं वह 50 से 60 फीट की ऊंचाई पर कम से कम मिनट 45 तक लटका रहा.


पहले स्टंट के लिए नहीं मिली थी इजाजत
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील मदान नाम का यह शख्स नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) का कार्यकर्ता है. उसने जब पहली बार कहा कि वह अजित पवार के स्वागत में यह स्टंट करना चाहता है तो पार्टी वर्कर ने उसको मना कर दिया. हालांकि, बाद में उसको इजाजत मिल गई. बरामती कॉर्पोरेट संतोष गलिंदे की ओर से अनुमति मिलने के बाद इस स्टंट की तैयारियां की गईं.

50-60 की ऊंचाई से क्रेन के जरिए हवा में लटका रखा समर्थक
सुनील मदान को 50-60 फीट की ऊंचाई पर एक रस्सी से क्रेन के जरिए लटकाया गया और वह 45 मिनट तक इसी तरह लटका रहा. इस दौरान, वह काफी खुश था और अजित पवार के स्वागत के लिए इंतजार कर रहा था. इसके बाद उसने अजित पवार को माला पहनाई.

एनसीपी में बंटवारे के बाद यह अजित पवार की पहली यात्रा
माना जाता है कि पीम्परी में अजित पवार की अच्छी पकड़ है इसलिए उनके कार्यक्रम में न सिर्फ बड़ी संख्या में समर्थक जुटे बल्कि तैयारियों में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. एनसीपी में हुए बंटवारे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह अजित पवार की यहां पहली यात्रा थी.

Share:

Chandrayaan-3 की सफलता के बाद इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने किए मां भद्रकाली के दर्शन, मंदिर में हाथ जोड़े आए नजर

Sun Aug 27 , 2023
नई दिल्ली: मिशन मून चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 ) की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने रविवार (27 अगस्त) को केरल के भद्रकाली मंदिर (Bhadrakali Temple of Kerala) में दर्शन किए. वह केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में स्थित पौर्नामी कावु-भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved