जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच शनिवार, 03 अक्टूबर से गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन-तीन दिन चलाई जाएगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीब रथ स्पेशल ( सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार, शनिवार) आगामी तीन अक्टूबर से जबलपुर स्टेशन से शाम 7.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दिन दोपहर 12.20 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी- जबलपुर गरीब रथ स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन-मंगलवार, गुरुवार, रविवार) आगामी चार अक्टूबर से सीएसएमटी स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण और दादर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। इस ट्रेन में 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच रहेंगे।