• img-fluid

    गढ़वाल राइफल्स के 2 जवान 28 मई से लापता, अरुणाचल प्रदेश में थे तैनात, नदी में बहने की आशंका

  • June 12, 2022

    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के दो जवान (two soldiers) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 12 दिन से लापता (missing) हैं. दोनों जवान 7 गढ़वाल राइफल्स (7 Garhwal Rifles) में तैनात हैं. ऊखीमठ के रहने वाले नायक प्रकाश राणा और हरेंद्र नेगी 28 मई से अपनी पोस्ट से लापता हैं. 34 वर्षीय नायक प्रकाश राणा की पत्नी ममता रावत ने बताया कि सेना की ओर से उन्हें 28 मई को पहला फोन किया गया था. उसके बाद दूसरी बार फोन 9 तारीख को आया, जिसमें बताया गया कि लांस नायक हरेंद्र नेगी और नायक प्रकाश राणा के नदी में बहने की आशंका है.


    दोनों जवानों के लापता होने की खबर मिलने के बाद से ममता राणा और रुद्रप्रयाग के रहने वाले लांस नायक हरेंद्र नेगी की पत्नी पूनम नेगी का भी बुरा हाल है. हरेंद्र नेगी का एक साल का बच्चा है और अभी 3 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. पूनम ने बताया कि हम मानने को तैयार नहीं हैं कि दोनों नदी के पास गए हों और किसी की सूचना नहीं. सेना साफ-साफ बताए कि क्या हुआ है. वहीं ममता राणा अपने दोनों बच्चे अनुज और अनामिका के साथ अपने पति की राह देख रहीं हैं.

    अजय भट्ट के संज्ञान में आया मामला
    ममता राणा ने बताया कि वहां (अरुणाचल प्रदेश) कोई भी फोन नहीं उठा रहा है. वहीं ममता को यकीन नहीं कि उनके पति इस तरह शाम को नदी किनारे गए होंगे और किसी को पता नहीं. सेना ने अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि ममता राणा के मुताबिक, घर आये स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के संज्ञान में इस मामले को लाकर परिवार को राहत देने की अपील की है.

    Share:

    थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, आज फिर 8500 से ज्यादा मामले आए सामने

    Sun Jun 12 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 8582 मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या कल की तुलना में 253 ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved