img-fluid

इटालियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची गरबाइन मुगुरुजा   

May 13, 2021

रोम। स्पेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा (Garbine Muguruza) ने इटालियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व के 12वें नम्बर की खिलाड़ी मुगुरुजा ने वर्षा बाधित अपने पहले दौर के मैच में रोमानिया की पैट्रिका मारिया टिग को 6 -1, 6 -2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।


मुगुरुजा ने पहले सेट में 20 विनर्स लगाए जबकि 11 गलतियां की जबकि पैट्रिका ने 24 एरर की। दूसरे सेट में पैट्रिका 0-2 से पीछे थी, लेकिन मुगुरुजा ने फिर 2-2 की बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद पैट्रिका ने 3-2 की बढ़त बना ली। लेकिन मुगुरुजा ने इसके बाद बेहतरीन वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। 
 एक अन्य मैच में रूस की वेरोनिका कुडेरमेटोवा ने एक कड़े मुकाबले में विश्व के 14वें नम्बर की खिलाड़ी बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस को 4 – 6, 6 – 2, 6 – 3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Share:

पूर्व कप्तान एंटोनियो वालेंसिया ने पेशेवर फुटबॉल से लिया संन्यास

Thu May 13 , 2021
मैनचेस्टर । मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के पूर्व कप्तान एंटोनियो वालेंसिया ने अपने 20 साल के लंबे करियर पर विराम लगाते हुए पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। इक्वाडोरियन स्टार ने 2009 में विगन एथलेटिक से करार किया था और दो प्रीमियर लीग खिताब, एक एफए कप, दो लीग कप, तीन सामुदायिक शील्ड और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved