इंदौर। लोहा मंडी (iron market) और सिंधी कालोनी क्षेत्र में कचरा फेंके जाने के मामले में जब निगम टीम (corporation team) ने पड़ताल की तो एक ट्रांसपोर्ट का पता निकला। वहां पहुंची निगम की टीम का ट्रांसपोर्टर से स्पॉट फाइन (spot fine) की राशि को लेकर विवाद हो गया। मामला बढऩे पर रावजी बाजार थाने (Raoji Bazar Police Station) से पुलिस बुलाई और 15 हजार का जुर्माना वसूला।
कल झोन 12 के अंतर्गत लोहा मंडी पुल के पास सिंधी कालोनी रिजवानी गार्डन के पास बड़ी मात्रा में कचरा फैला हुआ पड़ा था। इस पर निगम की टीम ने वहां सूखे कचरे में कुछ कागजात ढूंढे तो उसमें से कई बिल्टियां पाई गईं। बिल्टी के पते के आधार पर निगम टीम रायल ट्रांसपोर्ट पहुंची और उनके दोनों स्थानों पर कचरा फेंकने की बात कही तो निगम के सीएसआई कुलदीप बागड़ी और ट्रांसपोर्ट के सतपालसिंह (Transport K Satpal Singh) के बीच विवाद की स्थिति बन गई। ट्रांसपोर्टर (Transport ) का कहना था कि उनके यहां का कचरा नहीं है।
निगम की टीम ने उन्हें तमाम प्रमाण बताए। बागड़ी का कहना है कि जुर्माने की राशि 15 हजार रुपये भरने से ट्रांसपोर्ट मालिक (transport owner) ने इनकार कर दिया था, जिसके चलते रावजी बाजार से पुलिस बल बुलवाया गया और बाद में अधिकारियों से चर्चा के बाद राशि जमा करा दी गई। अब तक निगम टीमों द्वारा किए जोन वाले स्पाट फाइन को लेकर विवाद होते रहे हैं, लेकिन पुलिस बल बुलाए जाने का मामला पहली बार कल हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved