आगर मालवा। सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने के कारण इन दिनों शहर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और यह गंदगी सार्वजनिक रूप से कई बीमारियों को आमंत्रण दे रही है। सफाई व्यवस्था को सुचारू करने में नगरपालिका प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है गन्दगी के चलते शहर में कई अन्य मच्छरजनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है। शहर के भीतर सफाई करने वाला अमला ही शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त नही है ओर यही वजह है कि साफ सफाई की स्थिति शहर में थोड़ी खराब स्थिति में पँहुच चुकी है। वार्डों में नालियों की सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है शहरवासी बार-बार कहकर थक चुके हैं पर नगरपालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही प्रतिबंधित पॉलीथिन को रोक नहीं लग पा रही है। आगर नगर में खुले आम प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहाँ सब्जी व्यपारी, फल विक्रेता से लेकर किराना व्यवसायी तक ग्राहकों को बगैर किसी भय के प्रतिबंधित पालीथिन में खाने, पीने की वस्तुओं का सामान थमाते मिलेंगे। नगरीय क्षेत्र में व्यापारी, सब्जी विक्रेता, किराना व्यपारी व होटलों पर खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग हो रहे हैं। प्रतिबंधित होने के बावजूद पॉलीथिन बिक्री पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, पूरे प्रदेश में 50 माइक्रॉन से कम की पॉलीथिन बनाने, आयात करने, भंडारण, विक्रय व इसके प्रयोग पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved