img-fluid

बिलावली तालाब के आसपास ही मिला कचरा, शौचालय की व्यवस्था भी नहीं

May 07, 2024

इंदौर। निगमायुक्त आज सुबह झोन क्र. 13 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के अलावा बिलावली तालाब भी पहुंचे और मॉर्निंग वॉकरों से चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि यूटिलिटी व्यवस्था यानी शौचालय को सुधारा जाए। आयुक्त ने तालाब क्षेत्र में कचरा, गंदगी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए और हाजरी रजिस्टर भी चैक किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अभी आयुक्त द्वारा रोजाना सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है।

आज झोन क्रमांक 13 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण आयुक्त शिवम वर्मा ने किया। हाजरी सेंटर का उपस्थिति रजिस्टर के भी चेक किया गया, कितने कर्मचारी हैं और किस प्रकार से कर्मचारियों का कार्य विभाजन किया गया है इसके संबंध में जानकारी ली गई। इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बिलावली तालाब का निरीक्षण किया गया, तालाब में पानी की आवक किस किस चैनल के माध्यम से होती है, चैनल की सफाई एवं जल संग्रहण व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बिलावली तालाब के निरीक्षण के दौरान तालाब क्षेत्र में आने वाले मॉर्निंग वॉकर से भी चर्चा की गई, मॉर्निंग वॉकर द्वारा यूटिलिटी व्यवस्था सुधारने के संबंध में आयुक्त महोदय से आग्रह करने पर तत्काल आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय सीएसआई को तालाब परिसर में स्थित यूटिलिटी व्यवस्था की सफाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही तालाब क्षेत्र में कचरा एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। दूसरी तरफ आयुक्त मतदान केन्द्रों का अवलोकन भी कर रहे हैं। वार्ड क्र. 23 में उद्यान का निरीक्षण भी किया गया और गंदगी पाए जाने पर दरोगा का एक दिन के वेतन काटने के निर्देश के साथ एनजीओ प्रतिनिधि को भी फटकार लगाई।

Share:

इन्दौर में 8 बच्चों के पिता ने जहर खाया

Tue May 7 , 2024
इंदौर। आठ बच्चों के पिता ने जहर खाकर जान दे दी। वह मंडी में काम करता था। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। इंद्रनगर मल्हारगंज के रहने वाले 60 साल के नंदकिशोर पिता बाबूलाल को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved