img-fluid

इंदौर में कचरा गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

April 20, 2023

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में कचरा गाड़ी में लगी आग लग गई, जिसके बाद ड्राइवर को गाड़ी से तुरंत कूद कर अपनी जान बचाना पड़ी। समय रहते अगर उसे जानकारी नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो जाता। इंदौर के फूटी कोठी चौराहे (Footi Kothi Square) पर गुरुवार दोपहर कचरा गाड़ी (garbage truck) में भीषण आग लग गई। सड़क चलते लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह तुरंत ही फैल गई। आग के चलते एक तरफ का ट्रैफिक बंद (traffic stop) कर दिया गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। मामला हवा बंगला के जोन नंबर 14 की कचरा गाड़ी का है।


पहले आसपास के लोगों ने भी गाड़ी पर पानी डाला लेकिन आग नहीं बुझी । बाद में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू किया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रैफिक बाद में पुन: चालू करवा दिया गया। ड्राइवर आकाश अग्रवाल ने बताया वह गाड़ी में डीजल डलवा कर लौट रहा था। इस दौरान डीजल टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई। पीछे आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने उसे आग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वह गाड़ी साइड में खड़ी कर कूद गया। कुछ देर बाद पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।

Share:

नरोदा गाम नरसंहार मामले में सभी आरोपी बरी

Thu Apr 20 , 2023
अहमदाबाद । 2002 में गुजरात दंगे के दौरान (During 2002 Gujarat Riots) नरोदा गाम नरसंहार मामले में (In Naroda Gam Massacre Case) सभी आरोपियों (All Accused) को बरी कर दिया गया (Acquitted) । 2002 में नरोदा गांव में हुई हिंसा में एक समुदाय के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी । इसके बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved