•महापौर की अपील–छटी बार पुरस्कार मिलना करीब–करीब तय
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस बार छठी बार लगातार इंदौर (Indore, cleanest city) को स्वच्छता में पहला अवार्ड मिलने की संभावना जताई है। कल वे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इसके पहले उन्होंने एक पत्र लिखकर शहर के सभी गरबा आयोजकों से कहा है कि वे इंदौर को छठी बार स्वच्छता का पुरस्कार मिलने पर अपने यहां स्वच्छता गान गरबा (Garba) का आयोजन करें और उन सैकड़ों स्वच्छता कर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें। स्वच्छता गान की ऑडियो निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved