• img-fluid

    प्रवासी सम्मेलन को लेकर हटा दिया गैरेज, मैकेनिक ने शिप्रा नदी में कूदकर दी जान

  • January 05, 2023

    इंदौर। एक मैकेनिक ने शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह नगर निगम द्वारा उसकी दुकान हटाने को लेकर बताई जा रही है। उसके शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है। शिप्रा पुलिस ने बताया कि राहुल पिता सेवाराम वर्मा निवासी ईश्वर नगर हीरानगर क्षेत्र ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। राहुल कल बाइक से शिप्रा नदी के पुल पर गया और बाइक के पास मोबाइल छोडक़र नदी में छलांग लगा दी। परिजन का कहना है कि नक्षत्र गार्डन के पास उसका गैरेज है। आने वाले दिनों में शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन है।


    जिसके लिए शहर को साफ-सुधरा करने के साथ अवैध निर्माण हटाने की भी कवायद की जा रही है। राहुल के गैरेज को भी हटाया गया। हालांकि उसने दूसरी जगह दुकान भी लगा ली थी, लेकिन उसके काम पर असर पड़ा और नई जगह पर कम ग्राहक आ रहे थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया। कल राहुल ने नदी में कूदने से पहले पत्नी को फोन लगाकर कहा कि वह जान दे रहा है। पत्नी ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना और नदी में छलांग लगा दी। राहुल के एक बेटे का बीमारी के चलते निधन हो गया है। दूसरे बच्चे और पत्नी के साथ वह रहता था। पुलिस का कहना है कि परिजन के आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी प्रकार का सुसाइड नोट अथवा मोबाइल में मैसेज नहीं मिला है, जिसमें आत्महत्या के कारण से जुड़ी बात सामने आए।

    Share:

    10 हजार का फोर्स रहेगा तैनात मगर जनता को नहीं होगी परेशानी

    Thu Jan 5 , 2023
    अनावश्यक प्रोटोकॉल से प्रताडि़त न हों इंदौरी… इंदौर। अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी इन पांच दिवसीय आयोजन के दौरान इंदौर (Indpre) में रहेगा। सबसे अधिक प्रोटोकॉल राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री (Protocol President-Prime Minister) का रहता है, जो कि 9 और 10 जनवरी को इंदौर में मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved