इंदौर। एक मैकेनिक ने शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे की वजह नगर निगम द्वारा उसकी दुकान हटाने को लेकर बताई जा रही है। उसके शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है। शिप्रा पुलिस ने बताया कि राहुल पिता सेवाराम वर्मा निवासी ईश्वर नगर हीरानगर क्षेत्र ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। राहुल कल बाइक से शिप्रा नदी के पुल पर गया और बाइक के पास मोबाइल छोडक़र नदी में छलांग लगा दी। परिजन का कहना है कि नक्षत्र गार्डन के पास उसका गैरेज है। आने वाले दिनों में शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन है।
जिसके लिए शहर को साफ-सुधरा करने के साथ अवैध निर्माण हटाने की भी कवायद की जा रही है। राहुल के गैरेज को भी हटाया गया। हालांकि उसने दूसरी जगह दुकान भी लगा ली थी, लेकिन उसके काम पर असर पड़ा और नई जगह पर कम ग्राहक आ रहे थे, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया। कल राहुल ने नदी में कूदने से पहले पत्नी को फोन लगाकर कहा कि वह जान दे रहा है। पत्नी ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना और नदी में छलांग लगा दी। राहुल के एक बेटे का बीमारी के चलते निधन हो गया है। दूसरे बच्चे और पत्नी के साथ वह रहता था। पुलिस का कहना है कि परिजन के आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी प्रकार का सुसाइड नोट अथवा मोबाइल में मैसेज नहीं मिला है, जिसमें आत्महत्या के कारण से जुड़ी बात सामने आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved