नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने सोमवार को कहा कि कुछ बैंकों के शासन में (In Governance of Some Banks) अंतराल (Gaps) पर ध्यान दिया गया है (Have been Noted), हालांकि इसको लेकर (Regarding this) दिशानिर्देश जारी किए गए हैं (Guidelines have been Issued) ।
दास ने मुंबई में आरबीआई द्वारा आयोजित बैंकों के निदेशकों के सम्मेलन में कहा, “यह जरूरी है कि बोर्ड और प्रबंधन इस तरह के अंतराल को कम न होने दें।” यह कार्यक्रम शीर्ष बैंक द्वारा निजी क्षेत्र के ऋणदाताओं के लिए आयोजित किया गया था। दास ने अपने भाषण में कहा, “हालांकि इन अंतरालों को कम कर दिया गया है, लेकिन यह आवश्यक है कि बोर्ड और प्रबंधन इस तरह के अंतराल को बढ़ने न दें।”
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि मजबूत शासन सुनिश्चित करने के लिए बैंकों के बोर्ड के अध्यक्षों और निदेशकों की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि निदेशकों को बैंक के आंतरिक वातावरण के साथ-साथ उनके कामकाज को प्रभावित करने वाले बाहरी कारकों से खुद को अपडेट रखना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved