इन्दौर (Indore)। कपास के बीच खेत में गांजा उगाकर तस्करी करने की सूचना पर नारकोटिक्स विंग ने मनावर में एक खेत पर छापा मारा और 125 पौधे जब्त किए हैं। जब्त सौ किलो गांजे की कीमत हजारों रुपए है। पुलिस ने खुद फसल काटी और गांजा जब्त किया। नारकोटिक्स विंग एसपी हेमलता अग्रवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनावर के खेरवा गांव में एक किसान ने अपने कपाल के खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे लगा रखे हैं, जो उनको काटकर इंदौर और आस-पास सप्लाई करता है। इस पर उन्होंने अपनी टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने खेत में छापा मारा तो किसान और उसका परिवार वहां से भाग निकला।
टीम ने कपाल के खेत में बीच में उगे हुए पौधों की जांच की तो 50 कटे हुए गांजे के पौधे मिले तो 125 पौधे लगे हुए थे। इस पर नारकोटिक्स विंग की टीम ने फसल को काटकर पौधे जब्त किए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने 125 पौधे जब्त किए हैं, जिनका वजन 100 किलो है। इसकी कीमत हजारों रुपए है। अब पुलिस की टीम किसान और उसके परिवार की तलाश कर रही है, वहीं पुलिस को पता चला है कि धार, मानवर, कुक्षी सहित इंदौर के आसपास के कई किसान गांजे की खेती कर रहे हैं। ये लोग गांजा इंदौर में सप्लाई करते हैं। इस पर टीम कुछ और खेतों की जानकारी जुटा रही है, ताकि वहां पर भी कार्रवाई की जा सके। ज्ञातव्य रहे कि इसके पहले भी नारकोटिक्स विंग धार जिले में कुछ खेतों पर छापा मारकर गांजे के पौधे की खेती पकड़ चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved