• img-fluid

    चैकिंग के दौरान 3 स्थानों पर मिले गांजा तस्कर

  • January 02, 2021

    भोपाल। कल शाम को पुलिस चेकिंग के दौरान तीन स्थानों पर गांजा बेचने तस्कर मिले हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार अनूप सिंह उफै सोनू चूनाभट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। कल शाम को पिपलानी थाना क्षेत्र के रत्नागिरी सब्जी मंडी के पास वह संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा। मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से मिले झोले में पांच किलो गांजा बरामद हुआ। उसने पूछताछ में बताया कि यहां मोहल्लों में दुकान चलाने वालों को गांजे की डिलीवरी देने आया था। वहीं कोलार थाना क्षेत्र में एशिया पैसेफिक स्कूल के पास बांके सिंह कंसाना नाम का युवक 800 ग्राम गांजे के साथ पकड़ाया है। इधर न्यू कैम्पियन स्कूल के पास साढ़े सात सौ ग्राम गांजे के साथ पीयूष शाह नाम का युवक पकड़ाया है। पुलिस ने तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

    कुख्यात जुआरी बॉबी की इमारत जमींदोज
    भोपाल। लक्ष्मी टॉकीज इलाके में रहने वाले कुख्यात बदमाश व जुआरी बॉबी की तीन मंजिला इमारत को नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस टीम ने जमीदोज कर दिया। बॉबी पर भोपाल के अलग-अलग थानों में 37 चोरी के अपराध दर्ज हैं। वहीं बॉबी बीते कई वर्षों से अपने मकान में जुआ संचालन करा रहा था। इतना ही नहीं बॉडी अड़ीबाजी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बॉबी ने इमारत को बिना बिल्डिंग परमिशन के बनाया है। वहीं बॉबी के रिशतेदारों का कहना है कि इमारत बॉबी की नहीं उसके साले की है। उसके साले के ही नाम है। मकान के पूरे तस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। बिना किसी सूचना के उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। हालांकि इसी मकान में पूर्व में भी पुलिस व नगर निगम की टीम अवैध निर्माण को तोडऩे का काम कर चुकी है। बॉबी बीते कई वर्षों से इसी घर में रहता है।

    Share:

    सराफा कारोबारियों ने ज्वैलर्स को लगाई पांच लाख की चपत

    Sat Jan 2 , 2021
    सौ ग्राम नकली सोना बेचकर दिया वारदात को अंजाम भोपाल। रीवा और पन्ना के दो सराफा कारोबारियों ने राजधानी के ज्लैलर्स मालिक को पांच लाख रुपए का चूना लगा दिया। दोनों ने पिछले कुछ दिनों में सौ ग्राम नकली सोना बेचा था। दो दिन पहले जब सोने को गलाया गया तो उसके नकली होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved