img-fluid

ग्राहक के इंतजार में खड़ा था गांजा तस्कर, गिरफ्तार

July 06, 2021

  • हनुमानताल पुलिस की कार्रवाई, 950 ग्राम गांजा बरामद

जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने रजा चौक फैजल होटल के पीछे गांजे की खेप लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे एक तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 950 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजे के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फैजल होटल के पीछे एक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिस पर तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहां से एक युवक को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहरिया गली नंबर-13 निवासी गुल्लू उर्फ गुलाम मोहम्मद पिता मुख्तार मोहम्मद बताया। जिसके पास से पुलिस ने दो पैके टों में रखा 950 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Share:

Ujjain : ATM से पैसे निकाल रही युवती ने ऐसा पंच मारा कि लुटेरा चाट गया धूल

Tue Jul 6 , 2021
उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में एक युवती की बहादुरी ने एक लुटेरे को हवालात पहुंचा दिया. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ बदमाश ATM पर लूटपाट की कोशिश कर रहा था. युवती ने उसे ऐसा पंच मारा कि लुटेरा वहीं गिर पड़ा. शोर मचाने पर भीड़ आ गयी और सबने मिलकर उस बदमाश को पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved