उज्जैन। प्रदेश में कई गुंडों ने अवैध रूप से जमीन और मकानों पर कब्जा कर रखा है, लेकिन अब इन भू-माफियाओं की खेर नहीं है। आए दिन प्रशासन का इन पर बुलडोजर चल रहा है। सोमवार की दोपहर में नगर निगम की टीम पुलिस प्रशासन के साथ शिव शक्ति नगर पहुंची और गांजा तस्कर के मकान को जमींदोज कर दिया।
पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला और जिला प्रशासन की टीम कुख्यात गांजा तस्कर जीतू बुंदेला का शिव शक्ति नगर में स्थित तीन मंजिला मकान को जमींदोज करने पहुंचे। कुख्यात उज्जैन का गांजा तस्कर जितेंद्र उर्फ जीतू बुंदेला जिस पर लगभग 44 से अधिक अपराध पंजीबद्ध इसके साथ उसके दोनों पुत्र पर 10 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है हत्या का प्रयास मर्डर लूट जुआ एक्ट के अलावा कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने के चलते आज शिव शक्ति नगर में स्थित तीन मंजिला इमारत उज्जैन पुलिस ने जमीदोज किया।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि जीतू बुंदेला गांजा तस्करी के मामले में जेल में है। उसका ढांचा भवन स्थित एक मकान पहले ही जमींदोज किया जा चुका है, जबकि उसके बेटे कालू और चिंगू हत्या, हत्या का प्रयास और हवाई फायरिंग के मामले में फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जीतू बुंदेला के दोनों बेटे शिवशक्ति नगर स्थित मकान में रहते थे। इसी के चलते जीतू के शिवशक्ति नगर स्थित मकान को जमींदोज करने की कार्यवाही की जा रही है। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved