• img-fluid

    Raipur से बस में लोड होकर शहर पहुंचा गांजा

  • October 06, 2021

    • पुलिस ने बस चालक व तस्करों सहित 5 को दबोचा
    • 20 किलों गांजा बरामद, दो बाईके भी जप्त

    जबलपुर। छग रायपुर से बस में गांजे की खेप शहर पहुंचाया जा रहा है। जिसकी भनक माढ़ोताल पुलिस को लग गई। जिसने क्राईम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर दीनदयाल बस स्टैण्ड के समीप बस से गांजे की खेप उतार रहे दो तस्करों को दबोचा। इसके साथ ही पुलिस ने बस के दोनों चालक व क्लीनर को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 किलों 7 सौ ग्राम गांजा कीमती दो लाख रुपये का बरामद किया है। वहीं दो मोटर साइकिलें भी मौके से जप्त की गई है। पुलिस आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ कर रहीं है। माढ़ोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से आने वाली बस में गांजे की खेप शहर आ रहीं है। जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दीनदयाल बस स्टैण्ड में घेराबंदी की।


    जिसके बाद चालक बस क्रमांक एमपी 20 पीए-9001 को पेट्रोल पंप की साईड वाली रोड पर ले गया। जहां पर सीढ़ी से चढ़कर एक युवक बोरी उतारने लगा, वहीं दूसरा नीचे खड़ा था और समीप ही बस के दोनों चालक और क्लीनर को दबोचा है। जिनके पास मिली बोरी से 19 किलों 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत दो लाख रुपये है। वहीं पुलिस ने आरोपी 32 वर्षीय अनिकेत उर्फ अन्नू पटेल निवासी सिंगौद पनागर के पास से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनसी-5123 व फूटाताल तिराहा पनागर निवासी 19 वर्षीय अद्दू उर्फ आदित्य बर्मन के पास से एमपी-20 एमवाई-3306 मोटर साइकिले जप्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बस चालक 39 वर्षीय मथुरा प्रसाद नामदेव निवासी अंजनिया मंडला व 51 वर्षीय कमल सिंह ठाकुर निवासी आमाखोह परियट व क्लीनर 19 वर्षीय सूरज उर्फ सुखचैन यादव निवासी बरगी नगर को अभिरक्षा में लिया है।

    लंबे अर्से से बस में आ रहा था गांजा
    बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से रायपुर से आने वाली बस में चालकों की मदद से गांजे की खेप शहर पहुंच रही थी। बस के आने पर तस्कर मोटर साइकिलों से पहुंचते और गांजा लेकर निकल जाते है। पुलिस आरोपियों से कटंगी चौकी में पूछताछ कर रहीं है कि आखिर उक्त पूरे अवैध कारोबार में कौन-कौन शामिल है। किसके कहने पर किसके पास उक्त गांजा पहुंचाया जाता है। रायपुर में इसे बस में कौन लोड कराता है, इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

    Share:

    पानी भरने के विवाद पर मॉ-बेटे पर तलवार से हमला

    Wed Oct 6 , 2021
    रामपुर मांडवा बस्ती का मामला जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत रामपुर मांडवा बस्ती में सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिसकों लेकर एक आरोपी ने एक मॉ-बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटे आई है। जिन्हें उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved