महीनेभर से पहले उलझे थे दो गुट…बदले में दो की हत्या…!
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station) में हुए डबल मर्डर (double murder) में पुलिस जांच में कुछ बिंदु साफ हुए हैं, जिससे हत्या की कडिय़ां जोड़ी जा रही हैं। जिन दो बदमाशों की हत्या हुई है बीते दिनों उनसे तीन बदमाशों का विवाद हुआ था। तीनों बदमाशों के नाम पुलिस (police) को पता चल गए हैं। दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई थी, लेकिन हत्या का खुलासा तभी होगा, जब संदेहियों को पकडक़र पूछताछ की जाएगी कि इसमें उनका हाथ है अथवा नहीं।
एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि करोलबाग में अर्पित घाटे निवासी लवकुश विहार (Lavkush Vihar) और गौरव मिश्रा निवासी गौरीनगर (Gourinagar) की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच की तो साफ हुआ कि 26 फरवरी को दोनों का भूरा, मोगली और मंगेश से विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों गुट पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे की हत्या करने की धमकी भी दी थी। हीरानगर पुलिस (Hiranagar police) का कहना है कि दोनों गुट पहले साथ में बदमाशी करते थे, लेकिन खुद को एक-दूसरे से बड़ा बताने के चक्कर में ये बदमाश दो गुटों में बंट गए। पुलिस हत्या में मंगेश, मोगली और भूरा को ही संदेही मान रही है। तीनों की पुलिस ने रात को तलाश भी की, लेकिन नहीं मिले। हत्या में तीनों की कितनी भूमिका है यह उनके पकड़ाने के बाद ही साफ होगा। पुलिस ने वारदात में शामिल बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई हैं।
मौके पर यह हुआ होगा…
वारदात स्थल पर शराब की कुछ बोतलें भी मिलीं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों गुट सुलह के लिए जमा हुए होंगे। इसी बीच उनमें विवाद हुआ होगा और एक-दूसरे पर हमला कर दिया होगा। दूसरे गुट में बदमाशों की सख्या ज्यादा होने के चलते उन लोगों ने इन दोनों को मार दिया होगा।
एक बदमाश का कल ही जिलाबदर का प्रतिवेदन भेजा और कल ही हत्या हो गई
जिनकी हत्या हुई उसमें अर्पित घाटे नामक बदमाश पर कई पुराने मामले दर्ज हैं। हीरानगर में 22 तारीख को उस पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे जिलाबदर करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कल ही एसडीएम को भेजा था। इससे पहले ही अर्पित की हत्या हो गई। वह 11 साल की उम्र से अपराध करने लग गया था। उसके घरवाले भी उससे परेशान रहने लगे और उसके कारण इंदौर छोडक़र महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गए। गौरव पर भी पुराने मामले थे। आरोपी भूरा उज्जैन का रहने वाला है। भूरा नाम को लेकर पुलिस में असमंजस बना हुआ है। उज्जैन में भूरा नाम के तीन बदमाश हैं। तीनों का गौरव और अर्पित से लेना-देना था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved