• img-fluid

    महाराष्ट्र के बीड में बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’, 70-80 पिल्लों की गई जान, इलाके में दहशत

  • December 19, 2021

    बीड । गैंगस्‍टर्स के बीच हुई गैंगवार की घटना के बारे हम आमतौर पर सुनते ही रहते हैं. क्या आपने कभी बंदरों (monkeys) और कुत्तों (dogs) के बीच ‘गैंगवॉर’ के बारे में सुना है? सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (beed) में बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’ चल रहा है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों के बीच दहशत है. इस ‘गैंगवॉर’ में अब तक करीब 70-80 पिल्लों की जान जा चुकी है.

    ग्रामीणों में दहशत
    गांव वालों का कहना है कि कुत्ते ने बंदर के बच्चों को मार दिया था. तभी से इनके बीच लड़ाई शुरू हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन माह में बंदरों ने कई कुत्ते के बच्चों को मार दिया है. कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव में दहशत है. गांववालों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है.


    बंदरों ने कई पिल्लों को मार डाला
    पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के लोग बंदरों के आंतक से काफी परेशान हैं. बंदरों ने सड़क पर चलने वाले लोगों पर भी कई बार हमला किया है. वन विभाग ने पिंजरे में कुछ बंदरों को कैद किया है. लेकिन लोगों का कहना है कि इसका कोई ठोस निकालना जरूरी है.गांव वालों का कहना है कि बंदरों का झुंड कुत्ते के बच्चों तलाश में आता है और उन्हें उठाकर अपने पास रख लेता है.

    वन विभाग की दलील
    भूख और प्यास की वजह से पिल्लों की मौत हो जाती है. काफी लंबे समय यह सिलसिला चल रहा है. वन विभाग का इस मसले पर कहना है कि गांव वालों की तरफ से जानकारी मिली थी बंदरों यहां पर काफी आतंक मचाया हुआ है. इसकी जांच के लिए टीम मौके पर भेजी गई है. जहां उन्हें दिखाई दिया कि एक बंदर कुत्ते के बच्चे को लेकर काफी ऊंचाई पर बैठा हुआ. बंदर बच्चों को अपने पास रख लेते हैं. भूख और प्यास की वजह इनकी मौत हो जाती है. पिंजरे में कुछ बंदरों कैद कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.

    Share:

    गडकरी छोटे निवेशकों को देने वाले हैं निवेश का विकल्प, बैंकों के मुकाबले मिलेगा 2-3 % ज्यादा रिटर्न

    Sun Dec 19 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) छोटे निवेशकों के लिए निवेश का मौका लेकर आ रहे हैं। गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय एक इनविट मॉडल (invIT Model) के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Market Regulator Securities […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved