img-fluid

ऋद्धिमान साहा पर आग बबूला हुए गांगुली के बड़े भाई, जानिए असली वजह

February 22, 2022

नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का नाम पिछले कुछ दिनों से मैदान के बाहर काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। साहा ने हाल ही में अपने और बीसीसीआई (BCCI) के बीच हुई बातचीत को सार्वजानिक किया था और इसके बाद से इस मामले में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इसी बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने विकेटकीपर पर निशाना साधा है और कहा कि साहा को बोर्ड अध्यक्ष के साथ हुई बातचीत को सार्वजानिक नहीं करना चाहिए था।
ऋद्धिमान साहा के इस बयान से सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली आग बबूला हुए हैं। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव और सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने कहा है कि ऋद्धिमान साहा ने शायद उनके और चयनकर्ताओं/बीसीसीआई के बीच एक प्राइवेट बातचीत पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करके गलती की। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष ने ये भी कहा कि ऋद्धिमान साहा बंगाल टीम से बाहर होने के बजाय रणजी ट्रॉफी खेल सकते थे।
स्नेहाशीष गांगुली कहना है कि यह मेरी निजी राय है, लेकिन मुख्य चयनकर्ता/बीसीसीआई ने उन्हें (साहा) जो बताया वह निजी था. उन्हें शायद इसके साथ सार्वजनिक नहीं होना चाहिए था। साथ ही वो रणजी ट्रॉफी भी खेल सकते थे. उन्होंने बाहर रहने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया और हमें इसका सम्मान करना होगा। जब भी वह टीम में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।



वहीं CAB सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि ये मेरी निजी राय है कि साहा को जो भी बातें बोर्ड या सेलेक्टर्स की ओर से कही गईं, वह निजी ही थीं। ऋद्धिमान साहा के लिए दरवाज़े हमेशा खुले हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने किसी कारणवश स्क्वॉड से अपना नाम वापस ले लिया था। ऋद्धिमान साहा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर कहा था, ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरा चयन नहीं होगा, चूंकि मैं अभी तक इंडियन टीम के सेटअप का हिस्सा था, इसलिए इस बारे में बता नहीं सकता था। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा जब कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पेन किलर लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा (सौरव गांगुली) ने मेरी काफी तारीफ की थी। राहुल द्रविड़ ने व्हाट्सएप पर मुझे मैसेज किया था और बधाई दी थी. उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

 

Share:

धार्मिक मामलों के मंत्री ने इमरान खान से महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय हिजाब दिवस घोषित करने की अपील की

Tue Feb 22 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर मांग की है कि भारत में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए आठ मार्च को प्रस्तावित ‘औरत मार्च’ को बैन करने और उसकी जगह ‘हिजाब दिवस’ मनाने की अपील की है। पाकिस्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved