img-fluid

गांगुली ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ साझा की विश्व कप ट्रॉफी की तस्वीरें

November 13, 2020

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 की मेजबानी को लेकर काफी रोमांचित हैं। गांगुली ने गुरुवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ विश्व कप ट्रॉफी की तस्वीरें साझा कीं।

गांगुली ने तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया,”इस बार भारत की बारी है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021″

इससे पहले आईसीसी से बात करते हुए गांगुली ने कहा, “आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी करना हमारे लिए काफी सम्मान की बात है। भारत ने साल 1987 के आईसीसी विश्व के बाद से ही कई वैश्विक टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया है और मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि दुनिया के अलग अलग कोने से आने वाले क्रिकेटर यहां हमारे देश में आकर क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित होंगे।”

बता दें कि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत में किया जाना है। 5 साल के बाद भारत एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। 16 देशों की टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। न्यू पपुआ गिनीया टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली टीम रही जो पहली बार विश्व कप खेलेगी। अगले साल अक्टूबर-नवंबर के बीच टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।

भारत की मेजबानी वाले इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, न्यू पपुआ गिनीया, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें इसमें भाग लेंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इन नए फीचर के साथ Nokia 6300 4G और Nokia 8000 4G जल्‍द हो सकते हैं लांच

Fri Nov 13 , 2020
  आज के इस आधुनिक युग में नवीनतम टेक्‍नोलॉजी देखने को मिल रही है । मोबाईल फोन निर्माता नोकिया ने अपनें दो नये अवतार में मोबाईल फोन जल्‍द ही लांच कर सकती है । रूमर्स आने के कुछ दिन बाद ही Nokia ने दो नए फीचर फोंस की घोषणा कर दी है जिन्हें Nokia 6300 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved