आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गजब की अदाकारी से सजी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आने को तैयार है। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म इसी महीने 26 तारीख को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
गंगूबाई (Gangubai Kathiawadi) की कहानी अब आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी और तेलुगु दोनों भाषा में देख सकेंगे। एस हुसैन जैद द्वारा लिखित पुस्तक- मुंबई के माफिया क्वींस पर आधारित, गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी गुजरात के एक छोटे से शहर काठियावाड़ की एक साधारण लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जो गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में आलिया माफिया क्वीन बनी हैं। आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन , विजय राज और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में हैं। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गोयल द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved