बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां जासिम नाम का गैंगस्टर एक्ट का एक आरोपी जहर की शीशी लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. जासिम का आरोप है कि पुलिस उसे मार्फिन तस्करी में फंसाकर कई बार जेल भेज चुकी है. जासिम पुलिस पर फर्जी मुकदमे लगाने और प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग जासिम को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन जासिम पुलिस को धमकी दे रहा है कि वह जहर पीकर पानी की टंकी से नीचे कूद जाएगा.
दरअसल यह पूरा मामला बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में सिद्धौर कस्बे के हटिया मोहल्ले का है. यहां के निवासी जासिम पर ड्रग्स का कारोबार करने के चलते जैदपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अब जासिम और उसके साथी मुनव्वर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के प्रावधान 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई करने जा रही थी. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स के काले कारोबार से अर्जित करोड़ों की संपत्ति को कुर्की से बचने के लिये जासिम ने यह पूरा ड्रामा रचा है और पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस पर दबाव बना रहा है.
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अभियुक्त जासिम और मुनव्वर नाम के ड्रग्स का कारोबार करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ थाना जैदपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत 31 मई को केस दर्ज किया गया था. गैगस्टर एक्ट के प्रावधान 14 (1) के तहत इन दोनों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की कुर्कीकरण की कार्रवाई के लिए जब छानबीन की गई तब पता चला कि अभियुक्त मुनव्वर के पास करीब 17 करोड़ की प्रॉपर्टी है जबकि अभियुक्त जासिम के पास करीब 10 करोड़ की प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है. जासिम के पास सात बीघे जमीन, तीन बड़े-बड़े मकान, दस दुकानों के अलावा कुछ और संपत्तियों की जानकारी पुलिस को हुई थी जिसको तस्दीक किया जा रहा है.
वहीं एएसपी ने बताया कि कुर्की समेत अन्य कार्रवाइयों से बचने के लिए अभियुक्त जासिम पुलिस पर दबाव बनाने की नीयत से एक शीशी लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया है. अपनी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को बचाने कि लिये वह तरह-तरह की धमकियां दे रहा है. एएसपी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता अभियुक्त जासिम को सही-सलामत पानी की टंकी से नीचे उतारना है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved