नई दिल्ली (New Dehli) । गुरुग्राम (Gurugram)के होटल सिटी पॉइंट में मॉडल दिव्या पाहुजा (Model Divya Pahuja)की गोली मारकर हत्या(Shot dead) कर दी गई. गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा कभी हरियाणा के बदमाश संदीप गाड़ोली की गर्लफ्रेंड (Girlfriend of criminal Sandeep Gadoli)हुआ करती थी. वही संदीप गाड़ोली, जिसका 7 फरवरी 2016 को मुंबई के अंधेरी में मौजूद एक होटल में एनकाउंटर हो गया था. इत्तेफाक से तब दिव्या भी संदीप के साथ उसी होटल में मौजूद थी.
एनकाउंटर हरियाणा पुलिस ने किया था, लेकिन एनकाउंटर के बाद जांच मुंबई पुलिस ने की और उसने इस केस में दिव्या को गवाह भी बनाया, लेकिन इसी के साथ दिव्या पर अपने ही ब्वॉयफ्रेंड यानी संदीप गाड़ोली के खिलाफ हरियाणा पुलिस से मुखबिरी करने के आरोप लगा और शायद यहीं से दिव्या की जिंदगी की उल्टी गिनती शुरू हो गई.
तारीख 2 जनवरी 2024… दिन मंगलवार… ये दिव्या की जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दिव्या के घरवालों ने 2 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घरवालों का कहना था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटेलियर अभिजीत के साथ पहली जनवरी को घूमने निकली थी. इसके बाद उसकी 1 और 2 जनवरी को घरवालों से एक-आध बार बात हुई. लेकिन 2 जनवरी की रात होते-होते उसका फोन नॉट रिचेबल हो गया. इसके बाद जब घरवालों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड अभिजीत को कॉल किया, तो उसने दिव्या को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया. जिससे उन्हें कुछ गड़बड़ी का शक होने लगा और वो गुरुग्राम बस स्टैंड के पास मौजूद उसके होटल सिटी प्वाइंट पहुंचे.
घरवालों ने होटलकर्मियों से उन्हें 1 और 2 जनवरी की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन होटलवालों ने दिव्या के घरवालों को सीसीटीवी की तस्वीरें दिखाने से साफ मना कर दिया और तब घरवाले गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंचे. और मामले की जांच शुरू हुई.
पुलिस ने जैसे ही होटल पहुंचकर सीसीटीवी की स्कैनिंग चालू की, उसे ऐसी तस्वीरें नजर आई कि पुलिसवालों के भी कदम ठिठक गए. इन सीसीटीवी तस्वीरों में क़ातिल रात के अंधेरे में दिव्या की लाश को होटल के कॉरिडोर से घसीट कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे. ये तस्वीर 2 जनवरी की रात 10 बज कर 44 मिनट पर कैमरे में कैद हुई थी.
इससे पहले दिव्या की एक और तस्वीर इसी होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. जब दिव्या होटल के मालिक अभिजीत और एक दूसरे शख्स के साथ 2 जनवरी की अल सुबह होटल में पहुंची थी. वक़्त था सुबह से 4 बजकर 18 मिनट. इसके बाद अभिजीत और दिव्या रिसेप्शन से आगे फर्स्ट फ्लोर की तरफ चले गए, जहां उन्होंने अपने लिए कमरा नंबर 111 बुक किया था. अब तक हुई तफ्तीश के मुताबिक जिंदा हालत में दिव्या की यही आखिरी तस्वीर थी.
इन तस्वीरों में कुछ बातें तों साफ थीं. एक तो ये कि अपनी मौत से पहले दिव्या अभिजीत के साथ उसी के होटल में थी. दिव्या का क़त्ल अभिजीत के होटल में ही हुआ और लाश भी होटल के कमरे से ही कहीं बाहर ले जाकर ठिकाने लगाई गई. ऐसे में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए होटल के मालिक अभिजीत समेत इस वारदात में शामिल कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन सच्चाई यही है कि अब तक इस मामले में ना तो दिव्या की लाश बरामद हुई है और ना ही वो कार मिली है, जिससे कातिल दिव्या की लाश ठिकाने लगाने निकले थे.
पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में अभिजीत ने कबूल किया है कि उसने अपने दो गुर्गों को दिव्या की लाश निपटाने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार और दस लाख रुपये दिए थे. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड होटेलियर ने दिव्या का कत्ल क्यों किया? तो दिव्या के घरवालों की मानें तो अभिजीत ने गैंगस्टर संदीप गड़ोली के घरवालों से मिल कर दिव्या के साथ गद्दारी कर दी.
दिव्या के भाई ने पुलिस से कहा है कि उसकी बहन संदीप गाड़ोली के एनकाउंटर की गवाह थी, इसलिए संदीप के भाई ब्रह्मप्रकाश और बहन सुदेश कटारिया ने होटेलियर अभिजीत के साथ मिलकर दिव्या की जान ले ली. हालांकि कुछ सूत्रों का दावा है कि इस कत्ल के पीछे ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप की कहानी भी छुपी है. फिलहाल, कत्ल का खुलासा हुआ है, लेकिन मामले की पूरी कहानी का सामने आना अभी बाकी है.
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें अभिजीत सिंह, ओम प्रकाश और हेमराज शामिल हैं. मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह एक होटल का मालिक है, जबकि ओम प्रकाश और हेमराज उसमें कर्मचारी हैं. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं.
अभिजीत सिंह ने गुरुग्राम पुलिस को बताया कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहुजा के पास थी. इन तस्वीरों के जरिए मॉडल उसे ब्लैकमेल किया करती थी. उससे अक्सर पैसे लेती रहती थी. पिछले कुछ दिनों से ज्यादा पैसों की मांग कर रही थी. 2 जनवरी को अभिजीत सिंह दिव्या को लेकर गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट आया. वहां उससे अपनी तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहने लगा. उसने जब उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा, तो उसे भी देने से इंकार कर दिया. इससे आरोपी बहुत नाराज हो गया. अभिजीत ने गुस्से में आकर मॉडल दिव्या पाहुजा को गोली मार दी. उसकी मौत होने के बाद आरोपी ने उसके शव को होटल के दो कर्मचारियों हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवा दिया. आरोपी दिव्या पाहुजा के शव को DD03K240 नंबर की BMW की डिग्गी में डालकर फरार हो गए.
होटल के मालिक अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर उसका शव ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उनको दे दी. इन दोनों की तलाश अभी पुलिस कर रही है. इनके बारे में अभिजीत सिंह से जानकारी एकत्र की जा रही है.
बता दें कि मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गाडोली के कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़े एक मामले में सात साल तक जेल में रही थी. दिव्या को पिछले साल जून में जमानत दे दी गई थी. 18 साल की दिव्या पाहुजा कथित तौर पर 2016 में गैंगस्टर संदीप गाडोली के साथ मुंबई गई थी. जब दोनों मुंबई के एक होटल में ठहरे थे, तो हरियाणा पुलिस ने इनपुट पर कार्रवाई करते हुए उनके कमरे में घुसकर गाडोली को गोली मार दी. पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने आत्मरक्षा में गडोली को मार डाला, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से पता चला कि उन्होंने निहत्थे गडोली पर गोलियां चलाईं थीं
दिव्या पाहुजा की मां सोनिया पाहुजा पर आरोप लगाया गया था कि वह हरियाणा पुलिस के साथ लगातार संपर्क में थीं और उन्हें गडोली के ठिकाने के बारे में बता रही थीं क्योंकि उनकी बेटी गैंगस्टर के साथ थी. घटना के बाद दिव्या, उसकी मां और कुछ पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था. दिव्या 7 साल तक जेल में रही. दिव्या के वकील ने कहा था कि लंबे समय तक जेल में रहने से उनके मुवक्किल के मौलिक अधिकार पर असर पड़ता है. जेल से रिहा होने के कुछ महीने बाद ही मॉडल की गुरुग्राम में कथित तौर पर हत्या कर दी गई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved