img-fluid

कानपुर नरसंहार के फरार गैंगस्टर विकास दुबे की इनामी राशि बढ़कर पांच लाख हुई

July 08, 2020

  • दिल्ली में सरेंडर करने का शक गहराया
  • यूपी पुलिस अलर्ट
  • नेपाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में दुबई के गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के नौ पुलिसकर्मियों की घेरकर निर्मम पूर्वक हत्या करने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ की 40 टीमें 5 दिनों से यूपी हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर सहित कई ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, फिर भी 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी कानपुर नरसंहार का कुख्यात फरार गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस के हत्थे अब तक नहीं लग पाया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूपी पुलिस ने फरार गैंगस्टर विकास दुबे की इनामी राशि को ढाई लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख रुपए कर दिया है। इतना ही नहीं कानपुर सहित कई जगहों पर आरोपी गैंगेस्टर विकास दुबे और उसके फरार गुर्गों के पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फरार गैंगस्टर दुबे दिल्ली कि किसी अदालत में सरेंडर करने की योजना बना रहा है, जिसकी भनक लगते ही यूपी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर की लगभग सभी अदालतों में सादी वर्दी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरा बढ़ा दिया है। इसके अलावा विकास दुबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर यूपी एसटीएफ ने भारत नेपाल बॉर्डर पर भी चौकशी बढ़ा दी है। इसके अलावा हरियाणा दिल्ली मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक दुबे की तलाश तेज कर दी है। गौरतलब है कि आज सुबह यूपी के हमीरपुर के महदा में मुठभेड़ के दौरान यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर दुबे के दाहिने हाथ और चचेरे भाई अमर दुबे को एनकाउंटर कर मार गिराया है। इतना ही नहीं फरीदाबाद में जिस होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर थी, वहां से भी एसटीएफ ने दुबे के दो साथियों प्रभात मिश्रा और अंकुर को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है । उन्होंने कबूल किया है कि विकास दुबे भी उनके साथ था, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही पुलिस के पहुंचने से 2 घंटे पहले ही बाइक से भाग निकलने में वह कामयाब हो गया है।

Share:

कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा

Wed Jul 8 , 2020
तेज रफ्तार कातिल ट्रक की जोरदार टक्कर से ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़े 6 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 घायल 1 किलोमीटर दूर ट्रक को खड़ा कर ड्राइवर फरार कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आज दोपहर हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved