img-fluid

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे

July 10, 2020

 

कानपुर। कानपुर गोलीकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे को आज दिनांक 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम जिस गाड़ी में कानपुर ले जा रही थी, उसका एक्सीडेंट हो गया। जिस वक्त ये गाड़ी पलटी थी, उस वक्त कानपुर में तेज बारिश हो रही थी. एसटीएफ की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी, क्योंकि पीछे लगातार मीडिया की गाड़ी थी। इसी तेज रफ्तार के कारण सुबह साढ़े छह बजे उज्जैन से कानपुर लाते वक्त हाइवे पर STF के काफिले की एक गाड़ी पलट गई।


जिस जगह पर ये एक्सीडेंट हुआ है, वहां मौजूद लोगों ने कहा कि गाड़ी पलटने के बाद उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी।
गाड़ी पलट गई तो विकास दुबे ने एसटीएफ के हथियार छीन कर भागने की कोशिश करी इसी बीच STF और विकास दुबे के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि ये अस्पताल घटनास्थल से करीब बीस मिनट की दूरी पर है। इस मुठभेड़ में विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया था। विकास दुबे के मारे जाने की खबर है।
गाड़ी में जो लोग सवार थे, उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया।

Share:

ब्राजील में कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मामले सामने आए

Fri Jul 10 , 2020
रियो डी जेनेरियो । ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42619 मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित की संख्या बढ़कर 1755779 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी। इस दौरान मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ और पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 1220 लोगों की मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved