कानपुर। कुख्यात अपराधी विकास दुबे के करीबी अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। गुड्डन ने बताया कि उसने ही दुबे के पास कुछ हथियार भेजे थे। साथ ही फरारी के दौरान शिवली और ओरैया में उसे ठहराया था और उज्जैन जाने में भी दुबे की उसने मदद की थी।
कानपुर एनकाउंटर के बाद गुड्डन फरार हो गया था। उसे मुंबई एटीएस में तैनात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक ने ठाणे थाना क्षेत्र के एक इलाके से पकड़ा था। यहां से गए इंस्पेक्टर नजीराबाद ज्ञान सिंह और एक सिपाही की टीम ने वहां कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाई थी। पुलिस ने गुड्डन की कॉल डीटेल रिपोर्ट निकलवाई है। गुड्डन के बयान से उसकी मोबाइल की लोकेशन मैच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट में गुड्डन को आरोपित साबित करने में यही सबूत कारगर होगा। इससे यह भी पता चल जाएगा कि गुड्डन ने कुछ छिपाया है या सब कुछ बता दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved