img-fluid

विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर टीनू का साथी, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में था शामिल

October 30, 2022

चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू (Gangster Deepak aka Tinu) के मददगार मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल को चंडीगढ़ में खूब मौज कराई गई थी। उसे नाइट क्लबों में घुमाया गया और जमकर खरीदारी भी कराई गई थी। यह खुलासा गैंगस्टर टीनू के साथी बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (32) की गिरफ्तारी (arrest) के बाद हुआ है। जिला अपराध प्रकोष्ठ ने मोहित को विदेशी पिस्टल के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी मोहित (accused Mohit) को अदालत में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

जिला अपराध प्रकोष्ठ के प्रभारी नरेंद्र पटियाल को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ टीनू गैंग का सक्रिय सदस्य शास्त्री नगर से मनीमाजरा की ओर पैदल जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से विदेशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर टीनू (gangster tinu) ने ही मोहित को विदेशी पिस्टल मुहैया करवाई थी।


बता दें कि गैंगस्टर टीनू सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था। मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए मानसा पुलिस उसे लेकर आई थी। इस बीच वह मानसा सीआईए प्रभारी प्रीतपाल की हिरासत से फरार हो गया था। बाद में पता चला कि टीनू प्रीतपाल की मदद से ही भागा था।

बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Police Special Cell) ने 19 अक्तूबर को टीनू को अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से पकड़ा गया था। मामले में प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया था। फिलहाल प्रीतपाल जेल में है और गैंगस्टर टीनू दिल्ली स्पेशल सेल की हिरासत में।

फरार टीनू को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है और उससे पूछताछ चल रही है। टीनू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। टीनू हरियाणा के नाम से फेसबुक पर भी कई अकाउंट सक्रिय हैं, जिन्हें लगातार अपडेट भी किया जा रहा है। पुलिस आरोपी मोहित से पूछताछ कर रही है कि वह टीनू के कहने पर किन-किन वारदातों में शामिल रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चंडीगढ़ में टीनू गैंग के और कितने साथी मौजूद हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से तीन दिन पहले टीनू की जेल में ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात हुई थी।

संपत नेहरा और मोहित एक ही कक्षा में पढ़ते थे
पुलिस ने बताया कि मोहित भारद्वाज और संपत नेहरा दोस्त हैं। दोनों एक साथ पढ़े हैं। संपत और मोहित दोनों सेक्टर-26 में एक साथ रहते थे। संपत नेहरा के जरिए वह गैंगस्टर टीनू के संपर्क में आया और उसका काफी करीबी बन गया। मोहित क्लबों में दीपक के कहने पर उसके साथियों का मनोरंजन करवाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित गैंगस्टर टीनू के नाम से चंडीगढ़ के कई क्लबों में धौंस भी जमाता था।

जांच में पता चला है कि मोहित दीपक के कहने पर प्रीतपाल को चंडीगढ़ के क्लबों में घुमाता था। जुलाई 2022 में प्रीतपाल चंडीगढ़ आया था। इस दौरान उसे खरीददारी भी कराई गई थी।

Share:

इमरान खान और शरीफ सरकार में नहीं बनी बात, उनकी मांगें पूरी करने से किया इनकार

Sun Oct 30 , 2022
इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत में आया भूचाल शांत होता नहीं दिख रहा. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व पीएम इमरान खान के बीच बात नहीं बनी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा कि डीजीआईएसआई ने उन्हें (इमरान) विश्वास में लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. इमरान खान (Imran Khan) ने एक कॉमन फ्रैंड के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved