जालंधर (Jalandhar)। गैंगस्टर सुक्खा दुनेके (Gangster Sukha Dunake) को एक हरकत बहुत भारी पड़ गई। इतनी भारी पड़ी की उसकी कीमत जान देकर चुकानी (pay price with life) पड़ी। उसे लगा कि कनाडा (Canada) में वह बेहद सुरक्षित है। मगर गैंगवार (Gangwar) में उसे ढेर कर दिया गया। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने ली है। दरअसल, सुक्खा दुनेके का नाम कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के हत्याकांड (Kabaddi player Sandeep Nangal Ambia murder case) में सामने आया था।
दुनेके की गैंगस्टरों को हथियार मुहैया करवाने में खासी भूमिका थी। वह बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के बाद उसने अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरु कर दिया। वहीं वह आतंकी अर्शदीप डल्ला के करीब आया। कनाडा भागने के बाद उसके खिलाफ चार हत्याओं समेत 18 मामले दर्ज किए गए। आतंकी हरदीप निज्जर के खासमखास आतंकी अर्शदीप डल्ला के साथ सुक्खा दुनेके की नजदीकी जगजाहिर थी।
बता दें कि सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने कनाडा के विनिपेग शहर में हत्या कर दी है। कभी दुनेके पंजाब के मोगा में चपरासी की नौकरी करता था लेकिन अपने नशे की आदतों के कारण अपराध की दुनिया का हिस्सा बन गया।
दुनेके पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव का रहने वाला था और वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था। दुनेके के दो सहयोगियों कुलविंदर सिंह उर्फ किंडा और परमजीत सिंह पम्मा को काउंटर-इंटेलिजेंस विंग (बठिंडा) ने गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए थे। ये दोनों दुनेके के उगाही रैकेट का हिस्सा थे। दुनेके के पिता की 1990 में मौत हो गई थी और उसे अनुकंपा के आधार पर मोगा के उपायुक्त कार्यालय में चपरासी की नौकरी मिल गई थी। दुनेके ने आठ वर्ष तक नौकरी की थी और इस दौरान वह नशे का आदी हो गया था।
जालंधर में की गई थी संदीप की हत्या
14 मार्च 2022 को जालंधर के मल्लियां इलाके में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संदीप नंगल अंबियां एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे और वारदात के वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस घटना के बाद भगदड़ मच गई थी। आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved