img-fluid

जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर ने मंगवाई थी हथियारों की खेप

August 22, 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कल राजस्थान (Rajsthan) के दो तस्करों को गिरफ्तार कर दस देसी पिस्टल की खेप जब्त की है। बताते हैं कि यह खेप जयपुर जेल में बंद एक गैंगस्टर ने मंगवाई थी। अब पुलिस गैंगस्टर (police gangster) के साथ हथियार सप्लाई करने वाले गंधवानी के सिकलिगर की भी तलाश कर रही है।


कल क्राइम ब्रांच ने वाहिद खान निवासी गंगानगर राजस्थान और रवि मीणा निवासी सवाई माधवपुर को दस देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये गंधवानी के एक सिकलिगर से यह खेप लेकर आए थे। जब उनसे यह पूछा गया कि ये हथियार किसने मंगवाए थे तो उन्होंने बताया कि गोलू मीणा ने उनको यहां भेजा था। गोलू जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर कुंजी मीणा का भाई है। दोनों पर दर्जनों अपराध दर्ज हंै। इसके बाद अब पुलिस इस लिंक को खंगाल रही है। वहीं सिकलिगर की तलाश में एक टीम भेजी गई है। वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि पकड़ा गया वाहिद खान इंदौर में एके-47 के साथ कुछ साल पहले पकड़े गए एक आरोपी का भांजा है। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। ज्ञातव्य रहे कि इसके पहले भी क्राइम ब्रांच कई बार हथियारों की खेप जब्त कर चुकी है,  जो हरियाणा, पंजाब, बिहार और राजस्थान के गैंगस्टरों ने मंगवाई थी। हरियाणा की गैंग ने तो क्राइम ब्रांच की टीम से बचने के लिए उनकी कार को टक्कर मार दी थी और फिर गाड़ी छोडक़र भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार नंबर के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन इस केस के तीन अन्य आरोपी फरार हैं। इसके लिए क्राइम ब्रांच की टीम कई बार वहां गई और ईनाम भी घोषित कर रखा है। वहीं स्थानिय पुलिस से भी संपर्क में है ताकि आरोपियों ने शहर में आने पर उनको पकड़ा जा सके।

Share:

10 सितंबर को घोषित होगी कांग्रेस की पहली सूची

Tue Aug 22 , 2023
220 सीटों के लिए आए 4 हजार से अधिक आवेदन भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) 10 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 220 सीटों पर 4 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें कुछ सीटें ऐसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved