img-fluid

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी चेतावनी, कहा- माफी नहीं मांगी तो देंगे ठोस जवाब

March 15, 2023

मुंबई (Mumbai)। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मैंने नहीं, गोल्डी बराड़ ने करवाई थी। उसने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को फिर से धमकी दी है और कहा कि उसे पैसे के लिए नहीं मकसद के लिए मारेंगे। उसने कहा कि सलमान ने काले हिरण के शिकार के मामले में हमारे समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका ठोस जवाब मिलेगा। जेल से वीडियो इंटरव्यू कैसे दे रहा है, इस सवाल के जवाब पर उसने कहा कि फोन इधर-उधर हो जाते हैं और इस तरह से हम जेल में मैनेज कर लेते हैं।

एक निजी मीडिया संस्‍थान को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस से जब सवाल किया गया कि क्या सलमान को वो शोहरत के लिए मारना चाहता है, तो उसने जवाब दिया कि नाम बड़ा करने के लिए ही मारना होता तो शाहरुख खान को मार देते। उसने कहा कि जुहू बीच पर कम लोग नहीं घूमते हैं, किसी को भी उठा लेते। सलमान ने ठीक नहीं किया है, उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। सलमान को धमकी वाली चिट्ठी भेजने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उसने कहा कि मैंने कोई चिट्ठी नहीं भेजी है।


लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा, “काले हिरण के शिकार के मामले में हमारे समाज के सामने माफी मांग लें, नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा। उन्होंने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। अगर हमारा समाज माफ कर देता है तो फिर हमारा कोई लेना-देना नहीं है। बीकानेर से आगे हमारा मंदिर पड़ता है। वहां पर वह आकर माफी मांगे।”

लॉरेंस ने आगे कहा, “मेरे मन में सलमान के लिए बचपन से गुस्सा है। हमारे इलाके में हम हरे पेड़ तक नहीं कटने देते और इसने तो जीव की हत्या की है। जिस एरिया में सबसे ज्यादा बिश्नोई कम्युनिटी के लोग हैं वहां आकर काले हिरण का शिकार किया। कभी न कभी हम उनका अहंकार तोड़ देंगे। सलमान ने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।”

‘मूसेवाला को मारकर भाई के मर्डर का बदला लिया’
इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने यह भी कहा कि सिद्धू मूसेवाला हमारे विरोधी गैंग को सपोर्ट करता था और इसी के चलते उसकी हत्या की साजिश रची गई। लॉरेंस ने यह भी कहा कि मैंने उसकी हत्या नहीं की लेकिन मुझे मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग के बारे में पहले से पता था, उसने बताया कि हम लोग गोल्डी भाई के साथ मिलकर करीब एक साल से हत्या की प्लानिंग रच रहे थे। लॉरेंस ने दावा किया,”सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मर्डर से हमने विक्की और गुरुलाल की हत्या का बदला लिया था। दोनों मेरे भाई के जैसे थे, गुरुलाल गोल्डी का छोटा भाई था। जिन लोगों ने इन दोनों की हत्या की थी मूसेवाला उनके साथ घूमता था।

Share:

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि से पहले ही घर से बाहर कर दें ये चीजें, वरना छाई रहेगी गरीबी

Wed Mar 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) बुधवार, 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक रहने वाले हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. नवरात्रि में मां दुर्गा (Maa Durga) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved