img-fluid

गैंगस्टर Kuldeep Fazza को दिल्‍ली पुलिस ने एक घर में दबोचा, एनकाउंटर में ढेर

March 28, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कुख्यात अपराधी कुलदीप फज्जा (Criminal Kuldeep Fazza) को एनकाउंटर (Encounter) में मार (Kill) गिराया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. स्पेशल सेल ने दिल्ली के रोहिणी में कुलदीप फज्जा और उसके साथियों को स्पॉट किया था.
पुलिस टीम ने जब फज्जा को रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में फज्जा को पुलिस ने मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल के अफसर बाल बाल बच गए. पुलिस के कुछ जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी.



फज्जा पिछले दो दिन से रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर डी-9 में छिपा हुआ था. उसके साथ उसके दो साथी योगेंद्र और भूपेंद्र भी मौजूद थे जो उसकी मदद कर रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने इन दोनों को मौके से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम कुलदीप को जेल से जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी. वहां उसका मेडिकल होना था. तभी वहां एक स्कोर्पियो कार और बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन के करीब बदमाश पहुंचे थे. इन बदमाशों ने पुलिस बटालियन के इंचार्ज पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया था. इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते ठीक उसी वक्त बदमाशों ने कुलदीप को छुड़ाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और गोलीबारी का फायदा उठाकर शातिर बदमाश कुलदीप वहां से लेकर भाग निकले थे.
पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान कुलदीप को छुड़ाने आए बदमाशों में एक पुलिस की गोली का शिकार हुआ जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कुलदीप, कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य था. उस पर हत्या जैसे 70 से अधिक केस दर्ज थे. वो दिल्ली और हरियाणा से वांटेड था. दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा था. 2020 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसकी फरारी के बाद दिल्ली पुलिस की सभी टीम को अलर्ट किया गया था.

Share:

अलग होने वाले थे Rishi Kapoor और Neetu Singh, इस बात ने बदला मन

Sun Mar 28 , 2021
नई दिल्ली। नीतू सिंह (Neetu Singh) और ऋषि कपूर(Rishi Kapoor), फिल्म इंडस्ट्री(Film Industry) के फेमस कपल (Famous Couple) रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस बात का साफ प्रमाण थी कि प्यार दोस्ती है. दोनों शुरुआती दिनों में दोस्त हुआ करते थे और फिर समय के साथ दोनों को प्यार हो गया. दोनों की जिंदगी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved