• img-fluid

    गैंग्स आफ चौबेपुर की मध्य प्रदेश में लिंक की तलाश शुरू

  • July 11, 2020

    उज्जैन के महाकाल मंदिर में तैनात तीन गार्डों और फूल वाले से यूपी एटीएस की पूछताछ जारी

    उज्जैन। उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे यानी गैंग्स आफ चौबेपुर का मध्य प्रदेश कनेक्शन के तार को खंगालने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस टीम ने आज उज्जैन में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार यूपी एटीएस की टीम ने उज्जैन में आते ही आज महाकाल मंदिर में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के उन तीनों गार्डों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है जो महाकाल मंदिर में फरार गैंगस्टर विकास दुबे कानपुर वाला की गिरफ्तारी या फिर सरेंडर करने के बाद अचानक गायब हो गए थे। बताया गया है कि यूपी एटीएस की टीम महाकाल मंदिर के सामने फूल बेचने वाले उस शख्स से भी पूछताछ कर रही है, जिसने उसकी दुकान में फूल माला लेने गए विकास दुबे का सुराग इसी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी को देने का दावा किया था । गौरतलब है कि 9 जुलाई को सुबह यूपी के कानपुर में चौबेपुर थाना इलाके के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के आठ पुलिसकर्मियों का नरसंहार करने वाला खूंखार फरार गैंगस्टर विकास दुबे कानपुर वाला उसकी दुकान में आया था और फूल माला प्रसाद लेकर महाकाल मंदिर परिसर में जाकर महाकाल के दर्शन के लिए वीवीआइपी पर्ची कटवा कर चला गया था, तभी इस फूल वाले ने महाकाल मंदिर में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को इस शख्स के गैंगस्टर विकास दुबे होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद ही महाकाल मंदिर में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने गैंगस्टर विकास दुबे कानपुर वाला को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन जैसे ही विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में आया, वैसे ही सिक्योरिटी गार्ड के तीन गार्ड अचानक लापता हो गए थे, जिस कारण इन तीनों गार्डों पर भी शक की सुई दौड़ गई थी। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इसके अलावा यूपी एटीएस की टीम उज्जैन के शराब कारोबारी आनंद तिवारी और गैंगस्टर विकास दुबे के कनेक्शन की भी कड़ी को तलाश रही है । सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी आनंद तिवारी ने गैंगस्टर विकास दुबे को कानपुर से उज्जैन महाकाल मंदिर तक आने में कथित तौर पर मदद की थी । सनद रहे गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही उज्जैन में लखनऊ नंबर पासिंग की एक कार भी बरामद की गई थी, जिसमें हाईकोर्ट लिखा हुआ था । वही लखनऊ से आए दो वकीलों को भी उसी दौरान हिरासत में लेकर उज्जैन पुलिस ने पूछताछ की थी। महाकाल मंदिर के तीनों गार्डों और फूल वाले से यूपी एटीएस की पूछताछ की पुष्टि उज्जैन के आईजी ने भी की है। इतना ही नहीं यूपी एटीएस ने देर रात ग्वालियर से भी गैंगस्टर विकास दुबे के दो मददगार ओम प्रकाश पांडे और अनिल पांडे को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर विकास दुबे के खूंखार साथियों फरार शशिकांत और शिवम को अपने घर में छुपाने का आरोप है।

    Share:

    vikas-dubey-encounterः सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सीबीआई-एनआईए से जांच की मांग

    Sat Jul 11 , 2020
    नई दिल्ली। गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें ऐसे एनकाउंटर करने को कानून को अपने हाथ में लेने वाला बताया गया है। याचिका में विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर की जांच सीबीआई या एनआईए को सौंपने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved