अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 वर्षीय लड़की से रेप के मामले में परिजन अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लड़की के घरवालों ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर अपना दुखड़ा व्यक्त किया है. बता दें कि स्कूल से वापस घर लौट रही 14 वर्षीय छात्रा का 8 दिसंबर को दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ आधा दर्जन से ज्यादा लड़कों ने बंधक बनाकर बारी-बारी से बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं, पीड़ित परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
इसी बीच, कुछ दिन बाद गाजियाबाद पुलिस को बेसुध हालत में 14 वर्षीय लड़की लाल कुआं के पास पड़ी हुई मिली और उसको थाने ले गई. इसके बाद बेसुध लड़की जब होश में आई तो उसने पुलिस को अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में बताया. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने इसकी सूचना अलीगढ़ पुलिस को दी. जहां अलीगढ़ पुलिस लड़की को गाजियाबाद से अलीगढ़ लेकर गई और अदालत में पेश कर धारा 161 ओर 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए मेडिकल परीक्षण करा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों के खिलाफ पुनिस ने रेप का भी केस दर्ज किया. बावजूद इसके आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई.
पीड़ित परिवार को मिल रही हैं धमकियां
इस बीच, पीड़ित परिवार को आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां भी मिल रही थीं. दहशत के चलते पीड़ित परिवार अपने घर में ताला जड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं करने के चलते पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. साथ ही अलीगढ़ पुलिस की उदासीनता को भी बताया है. पीड़ित लड़की के परिवारल ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
घटना अलीगढ़ की कोतवाली अतरौली क्षेत्र की है. आदिल,शादाब, शब्बीर, शमशाद, रईस, चांद ओर शान सहित एक अन्य युवक के खिलाफ पीड़ित लड़की के परिवार ने केस दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दबंग लोगों के द्वारा 14 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है. कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है.
वहीं, पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह अपनी लड़की को भी मार देगी और वह परिवार सहित खुद भी मर जाएगी. उसकी बेटी के साथ घटना को 2 महीने बीत चुके हैं. उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा है. 2 महीने से वह किराए के मकान में रह रहे हैं. पीड़ित की मां ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, अब ऐसे में कैसे पढ़ाएं अपनी बेटी को.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved