नई दिल्ली। MV गंगा विलास क्रूज गंगा की लहरों पर तैरते 5 स्टार होटल जैसा है। शुक्रवार को वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई। देश की सबसे पवित्र नदी पर तैरते हुए यह असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। बीच में बांग्लादेश के कुछ स्टॉप भी हैं। कुल 3,200 किलोमीटर की यह यात्रा रास्ते में 50 टूरिस्ट साइट्स पर रुकते-रुकते 51 दिन में पूरी होगी।
51 दिन के पैकेज की कीमत 13 लाख रुपये तय की गई है। गंगा विलास क्रूज को कोलकाता बेस्ड अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज नाम की कंपनी ने उतारा है। इसके फाउंडर और सीईओ राज सिंह के अनुसार, लॉन्च से पहले ही क्रूज पूरी तरह बुक हो चुका है। इस शाही जहाज का रूट मैप क्या है, कौन-कौन से टूरिस्ट प्लेसेज कवर होंगे, टिकट बुकिंग का तरीका और कीमत से लेकर हर बात जानिए।
गंगा विलास क्रूज की पहली ट्रिप में सारे विदेशी
गंगा विलास रिवर क्रूज की शुरुआत 2020 में होनी थी मगर कोविड आ गया। आखिरकार 13 जनवरी 2023 से इसका सफर शुरू हुआ। पहली ट्रिप में गंगा विलास क्रूज पर 32 टूरिस्ट सवार होंगे। ये सभी स्विट्जरलैंड से आए हैं। भारत में बना यह रिवर क्रूज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है। क्रूज पर तीन डेक और 18 सुइट्स हैं। हर सुइट का साइज 360-380 वर्गफीट है।
अगले 51 दिनों में गंगा विलास क्रूज भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश से होकर गुजरेगा। वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच यह करीब 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच इनलैंड वाटर ट्रांजिट और ट्रेड प्रोटोकॉल है जिसके तहत इनलैंड जहाज कुछ तय रूट्स के जरिए दूसरे देश से गुजर सकते हैं।
गंगा विलास क्रूज का रूट क्या है? किन टूरिस्ट स्पॉट्स से गुजरेगा?
MV गंगा विलास की यात्रा वाराणसी के घाट पर ‘गंगा आरती’ से शुरू होगी। इसके बाद यह सारनाथ की ओर बढ़ेगा। करीब 50 टूरिस्ट स्पॉट्स तय किए गए हैं जहां यह क्रूज जाएगा। इनमें सुंदरबन के जंगलों से लेकर काजीरंगा नैशनल पार्क तक शामिल हैं। पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों में भी इसके स्टॉपेज होंगे।
गंगा विलास क्रूज में क्या सुविधाएं हैं?
गंगा विलास क्रूज पर आलीशान सुविधाएं मिलेंगी। इसमें ओपन स्पेस, बालकनी, 40 सीटर रेस्टोरेंट रूम और स्टडी रूम, डायनिंग रूम, सी एंटरटेनमेंट रूम, सन डेक, लाउंज बार, स्पा एंड फिटनेस सेंटर भी है।
गंगा विलास क्रूज का किराया कितना है?
गंगा विलास क्रूज की यात्रा शाही है और उसका किराया भी। 51 दिन की ट्रिप का किराया 15,300 डॉलर या करीब 13 लाख रुपये है। यानी एक रात के लिए करीब 25,000 रुपये चुकाने होंगे। टिकट के दाम भारतीय और विदेशियों, दोनों के लिए एक ही हैं।
“क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा। विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे। ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा। क्रूज टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं।” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved