सिरोंज। सिरोंज प्राचीन से ही गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे का गेहवारा आ रहा है यहां पर सभी समाजों के लोग मिलजुल कर रहते आए हैं साथ ही एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होते हैं आज ईद के मौके पर भी इसकी एक झलक बखूबी देखने को मिली जहां एक और मुस्लिम समाज ने अपने पारंपरिक अंदाज में ईद का त्यौहार मनाया ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में हजारों मुस्लिमों ने अदा की नमाज से पूर्व मुफ्ती हाफिज अहमद कासमी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने इस्लाम धर्म के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की साथ ही उन्होंने मां बाप के अधिकार और पारिवारिक संबंधों को मजबूत बढ़ाने का गुण दिया उन्होंने हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने हमें जीवन में काम आने वाले महत्वपूर्ण तरीके बताए हैं जिससे जीवन यापन आसान हो जाता है ईद की मुख्य नमाज ईदगाह के अलावा शहर की 4 बड़ी मस्जिदों में अदा की गई जिसमें जामा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, ताज मस्जिद और मस्जिद कामंगरान शामिल है इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved