img-fluid

पंजाब में खालिस्तानी नारे लिखने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आतंकी गुरपतवंत पन्नू के कई साथी गिरफ्तार

June 30, 2023

पंजाब: पंजाब की मोगा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लिखने वाले असामाजिक तत्वों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कई सदस्यों को गिरफ्तार की है. यह गिरोह मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नू की अगुवाई में शहर के पब्लिक प्लेस में खालिस्तानी जिंदाबाद का नारा लिख लोगों को भड़काने का प्रयास करता था. गुरपतवंत सिंह प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ है.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नू है. यह गिरोह शहर के पब्लिक स्थानों में खालिस्तानी नारे लिखता था. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.


काफी लंबे समय से यह गैंग पंजाब के अलावा आसपास के सटे राज्यों में एक्टिव था और सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिख रही थी. इन नारों के जरिए यह गिरोह राज्य की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ-साथ लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा था. इस साल जनवरी और फरवरी में मोगा समेत पंजाब के कई शहरों में खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे.

खालिस्तानी आतंकियों की नापाक हरकतें अमृतसर में हुई जी-20 की बैठकों के दौरान भी देखने को मिली थी. बैठक से ठीक पहले अमृतसर में कई दिवारों के साथ-साथ हरियाणा बॉर्डर और बंठिडा में खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे. फरवरी में मोगा में एसडीएम ऑफिस के बाहर और बस स्टैंड की दिवारों पर विवादित खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे.

गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ पूरी होने और बाकियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस फिलहाल यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि आखिर इस गिरोह को किस तरह से हैंडल किया जा रहा था. गिरोह के सदस्यों को पैसे किसके जरिए पहुंचाए जा रहे थे और फंडिंग कहा से हो रही थी.

Share:

राहुल गांधी के रास्ते पर चली कांग्रेस तो पूरे देश से सुपड़ा साफ तय, अमित शाह ने बोला हमला

Fri Jun 30 , 2023
उदयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के उदयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बुराई करते हैं. अगर कांग्रेस उनके इसी रास्ते पर चलती रही तो नॉर्थ ईस्ट की तरह ही पूरे देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved