img-fluid

तिहाड़ जेल में फि‍र हुआ गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हुई हत्या

May 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) की हत्या कर दी गई। टिल्लू पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था।

जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।


एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

बता दें कि, एक माह में तिहाड़ जेल में दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है। टिल्लू की इस हत्या को गोगी की हत्या के बदले के रूप में देखा जा रहा है।

Share:

खरगे के बयान पर सीएम सरमा का पलटवार, बोले- 'कांग्रेस को ही काटेगा जहरीला सांप'

Tue May 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि देश ही सनातनी है, तो मै करूं, क्या मैं अरब में हिंदुओ के बारे में बोलूं, क्या पकिस्तान में जाकर करूं? भारत में ही तो हिंदुओं (Hindus) की बात करूंगा. सीएम सरमा कांग्रेस (Congress) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved