• img-fluid

    समझौते के दौरान गैंगवार, एक की हत्या, 25 पर FIR

  • August 27, 2022

    • युवाओं के बीच घूरकर देखने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि एक की जान गई, कई अस्पताल में भर्ती

    इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र में दो दिन से दो युवकों के दो गुटों में घूरने की बात को लेकर चल रहा बवाल पहले सोशल मीडिया पर भडक़ा और फिर बाद में दो गुट सुलह करने के लिए सडक़ पर जमा हुए, लेकिन सुलह तो दूर यहां फिर विवाद हुआ और चाकू चल गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई युवक घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 25 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसकी मौत हुई उसका अंतिम संस्कार आज पुलिस के साए में होगा, ताकि दोबारा बवाल न हो।

    राजेंद्र नगर टीआई मनीष डाबर ने बताया कि झगड़े की शुरुआत दो दिन पहले रीजनल पार्क वाले रोड पर हुई थी। लक्की और कुणाल नामक दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। कुणाल मंडी में काम करता है। उसने लक्की को घूरकर देख लिया था। विवाद तो उस दौरान थम गया था, लेकिन दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई। कुणाल ने लक्की और उसके दोस्त राजा के फोटो के साथ इंस्टाग्राम में एक गाना पोस्ट किया, जिसके बोल थे- एक दिन मर जाएगा कुत्ते की मौत…। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स आने शुरू हुए। बताया जा रहा है कि इस विवाद में समझौते के लिए एबीसीडी मल्टी के पास कुणाल से मिलने के लिए लक्की, कृष्णा, गौतम और अक्कू आए।


    सभी आपस में गले मिले और विवाद खत्म करने की बात कहने लगे। बातों ही बातों में दोबारा विवाद हुआ तो कुणाल ने भी अपने दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद दोनों गुटों के बीच सडक़ पर गैंगवार की स्थिति बन गई। जमकर चाकू चले। चाकूबाजी की घटना में राज खेड़े उर्फ आरके नामक युवक को गंभीर घाव हुए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में अरुण पिता दिलीप, रोहित पिता मोहन राठौर, सुमित, नसीब, अजीम और अजय गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर राजेंद्र नगर पुलिस के अलावा भंवरकुआं, राऊ का पुलिस बल और अधिकारी भी पहुंचे और विवाद शांत किया। बाद में पुलिस ने मामले में अरुण राणे की शिकायत पर कुणाल, अक्षय, अनिमेष, अयान, अजय, नसीब, अजीम, अभिजीत साजिद, सोनू, राहुल, हर्ष, मोहित और जानू के खिलाफ हत्या, मारपीट और बलवे की धाराओं के तहत कार्रवाई की। दूसरे पक्ष के अजय योगी की शिकायत पर लक्की, राहुल, गौतम, कृष्णा, मृतक राज खेड़े, अज्जू, ईशान, अरुण, निखिल, वीरू और लड्डू के खिलाफ कार्रवाई की। मामले में जानलेवा हमला और बलवे का प्रकरण दर्ज किया गया।

    चंदा मांगने की बात बोल रहे घायल, कुछ बोले हम बीच-बचाव करने आए थे
    रोहित नामक युवक को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका कहना है कि हमारा झगड़े से लेना-देना नहीं है। हम तो गणपति स्थापना के लिए चंदा मांग रहे थे। विवाद पहले से हो रहा था, जिसमें हम बीच-बचाव करने पहुंचे और हमले में घायल हो गए। हमारे साथ लड्डू, अरुण और आरके उर्फ राज भी था, जिसकी मौत हो गई। उधर एक और बात सामने आई है कि जिन पर हत्या का केस दर्ज हुआ है, उनमें भी कुछ युवक ऐसे हैं, जिनका विवाद से लेना-देना नहीं है। वे तो बीच-बचाव करने के लिए मौके पर गए थे, लेकिन विवाद में उन्हें शामिल बताकर हत्या का केस दर्ज कर दिया गया।

    मुख्यमंत्री आज इंदौर में….भारी पुलिस बल के साथ अंतिम संस्कार होगा
    बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले हैं। राजेंद्र नगर में क्षेत्र में ही गैंगवार हुआ है। आज राज खेड़े के अंतिम संस्कार में दोबारा बवाल न हो, इसलिए अंतिम संस्कार मेें भारी पुलिस बल लगाने की बात कही जा रही है।

    Share:

    थाईलैंड के पर्यटकों को मध्यप्रदेश आने का न्योता दिया मंत्री ने

    Sat Aug 27 , 2022
    महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर जैसे जग प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग के साथ मां नर्मदा और बौद्ध स्थलों की दी जानकारी, बैंकॉक में है तीन दिवसीय आयोजन इंदौर। बैंकॉक में भारत-थाई राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन चल रहा है, जिसके चलते प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और पर्यटन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved