img-fluid

56 दुकान से गाडिय़ां चुराने वाला गिरोह पकड़ाया, आधा दर्जन वाहन जब्त

May 23, 2022

इन्दौर। 56 दुकान (56 Dukan) से गाडिय़ां चुराने वाला एक गिरोह पुलिस (Police) के हाथ लगा है। गिरोह से पुलिस ने आधा दर्जन गाडिय़ां जब्त की हैं, जबकि इतनी ही और गाडिय़ां मिलने की उम्मीद है। इसके चलते उनसे पूछताछ की जा रही है।

शहर की शान 56 दुकान (56 Dukan) पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग खाने का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं, लेकिन यहां पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से 56 दुकान के पिछले हिस्से में सडक़ पर गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। इसके चलते यहां चोर भी सक्रिय हो गए थे। कुछ समय से यहां से बड़ी संख्या में गाडिय़ां चोरी हो रही थीं। इसके चलते पुलिस ने ट्रैप लगाए थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब पुलिस के हाथ यह गिरोह लग गया।


फुटेज को ग्रुप में चलाया और धरा गया गिरोह

झोन-3 एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए थाना स्तर पर एक ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में जहां भी चोरी होती है और पुलिस को चोरों के फुटेज मिलते हैं उन फुटेज को डाला जाता है। 56 दुकान में हो रही वाहन चोरी में फुटेज में बदमाश कई बार कैद हुए थे। ये फुटेज ग्रुप पर डालने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने चोरों को पहचान लिया और पुलिस ने उनको दबोच लिया। बताते हैं कि ये पुराने चोर हैं। इनमें से कुछ पहले भी पकड़े जा चुके हैं।

Share:

कौन-से तीन वार्डों से छिनेगा ओबीसी का हक

Mon May 23 , 2022
बढऩे की बजाय इंदौर नगर निगम में तीन आरक्षित वार्ड घटेंगे, 25 मई को ही आरक्षण के पहले मालूम चलेगा किसका वार्ड अनारक्षित हुआ इन्दौर। 25 मई को पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होने वाले आरक्षण में सभी वार्डों का आरक्षण न करते हुए कुछ वार्डों में ही आरक्षण को लेकर पर्ची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved