इंदौर विजयनगर पुलिस (Vijay Nagar police) ने कल रात घेराबंदी कर एक ऐसी गैंग (Gang) को पकडऩे में सफलता प्राप्त की, जो पहले गाड़ी चुराती थी और उन्हीं गाडिय़ों से लूटपाट की वारदातें करती थीं। पुलिस (Police) चार सदस्यीय गैंग (four-member gang) से तीन दोपहिया वाहन, सोने की चेन (Gold Chain) और मोबाइल (Mobile) जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी (patrol party) प्रमुख चौराहों पर भ्रमण कर रही थी। इसी बीच बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने विजयनगर की पेट्रोलिंग पार्टी (patrol party) ने देखा कि एक बदमाश चेन खींचकर भाग रहा है। फरियादी ने शोर मचाया तो पुलिस जवानों ने उनका पीछा किया और मौके से तीन बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र कश्यप, मनीष सिरसिया दोनों निवासी गोमा की फैल, जितेंद्र यादव निवासी रुस्तम का बगीचा को पकड़ा। उन्हीं की निशानदेही पर रमन बुंदेला निवासी निरंजनपुर को भी गिरफ्तार किया। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी (Vijay Nagar T.I. Tahjib Kazi) ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से एक एक्टिवा, दो मोटरसाइिकल, मोबाइल और सोने की चेन (Motorcycle,mobile,gold chain) जब्त की है। ये गाडिय़ां आरोपियों ने विजयनगर (Vijay Nagar) और लसूडिय़ा (Lasudiya) से उड़ाई थीं। इनसे कुछ और भी वारदातों का खुलासा भी होने की उम्मीद है।
चेन लुटेरों की तलाश में 200 कैमरे खंगाले
राणी सती गेट (Rani Sati Gate) के पास परसों रात मंडी जा रही एक महिला के गले से चेन झपटकर भागे दो एक्टिवा सवार बदमाशों का तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल हो गए। इस बीच वे जिन-जिन मार्गों से होकर गुजरे, उन क्षेत्रों में लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) के फुटेज निकाले हैं। इन फुटेज में आरोपी नजर तो आ रहे हैं, लेकिन हुलिया स्पष्ट नहीं होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved