समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले (Samastipur district of Bihar) से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से शौच के लिए निकली एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Woman gang-raped)करने का मामाला सामने आया है. इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मियों ने महिला को बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में बिजली के खंभे से फंदा(Dropped from the electric pole) लगाकर छोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस(Police) ने महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती(Admited to Hospital) कराया है. पुलिस इस मामले की जांच में (Police investigation the case) जुट गयी है.
परिवारवालों के मुताबिक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में अगले सुबह एक महिला शौच के लिए निकली थी. इसी बीच पहले से घात लगाए लोगों ने महिला को उठा लिया और सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. महिला ने जब इसका विरोध किया तो दुष्कर्मियों ने महिला की पिटाई की और हत्या की धमकी देकर चुप रहने को कहा. इस तरह सभी लोगों ने बारी बारी से महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
शादी समारोह के बाद घटना को दिया गया अंजाम
पीड़ित महिला के घर में शादी समारोह था. उसी शादी की तैयारी के लिए टेंट और बाजे वाले मजदूर भी आए थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार सुबह जब घर की बहू खेत की ओर निकली तो टेंट बाजा वाले मजदूरों ने उसका पीछा किया. महिला को सभी ने घेरकर कब्जे में ले लिया. उसके बाद महिला के गहने और कपड़े जबरन उतार कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
घटना से गुस्साए लोगों ने 7 लोगों को बनाया बंधक
महिला के साथ क्रूर घटना को अंजाम देने से गुस्साए लोगों ने शक के आधार पर टेंट पंडाल में काम करने वाले 7 मजदूरों को बंधक बना लिया है. घटना की सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने बंधकों को उन्हें सौंप दिया. पुलिस पंडाल में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है.
महिला थाने की पुलिस जांच में जुटी
इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गया है. गम्भीर हलात में भर्ती पीड़ित महिला का बयान लेने महिला थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी. हालांकि पीड़िता बोलने की स्थिति में नहीं थी, जिसकी वजह से पुलिस उसके बयान का इंतज़ार कर रही है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि शादी समारोह के बाद पीड़िता सुबह शौच के लिए गयी थी तो लड़कों ने बदतमीजी की. पूरा मामला पीड़िता के होश में आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है. सातों बंधकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved