भोपाल। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल (Bhopal Memorial Hospital) में कोविड महिला मरीज (Covid Female Patient) के साथ बलात्कार (Rape) की घटना, एफआईआर (FIR) में देरी और वारदात को परिजनों से छिपाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीडि़त महिला (Battered woman) के पति ने आरोप लगाया कि रेप (Rape) के बाद 6 अप्रेल की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके परिचित शकील ने उनकी पत्नी से बात की थी।
इस दौरान पत्नी ने उन्हें बताया कि तड़के चार बजे उनके साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दी थी। इसके बाद से ही महिला से दोबारा संपर्क नहीं हो सका। इसी दिन रात को पत्नी को बैंटीलेटर पर लेने की बात बताई गई। तब तक उन्हें बलात्कार की जानकारी नहीं दी गई। अगले दिन संदिग्ध हालातों में पत्नी की मौत हो गई। मौत के पूर्व महिला ने आखीरी बातचीत के दौरान शकील को आरोपियों द्वारा प्रायवेट पार्ट में कोई पदार्थ डालने और उससे बेहद तकलीफ होने की बात कही थी। मृतका के पति का आरोप है कि पूरे मामले को एक वरिष्ठ अधिकारी के इशारे पर थाना प्रभारी निशातपुरा महेंद्र सिंह चौहान ने दबाए रखा और प्रकरण दर्ज करने में देरी की। उन्होंने पुलिस के एक अधिकारी थाना प्रभारी और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved