रायपुर। कोलकाता में डॉक्टर से रेप (Doctor raped in Kolkata) के बाद हत्या और बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण (sexual exploitation of girls) के बाद अब छत्तीसगढ़ से भी दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 27 साल की एक आदिवासी महिला के साथ 8 लोगों ने सामूहिक बलात्कार (gang rape) किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी दो की पहचान की जा रही है.
पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. उन्होंने कहा, ‘महिला वहां मेला देखने गई थी. वह आरोपियों में से एक को जानती थी और उन दोनों ने स्थानीय बाजार के पास मिलने का फैसला किया था. जब मुख्य आरोपी उससे मिला तो वह अन्य आरोपियों के साथ था. महिला ने बताया कि आठों ने बारी-बारी से मेरा बलात्कार किया. घटना के बाद आरोपियों ने महिला को धमकी भी दी और वहां से भाग गए.
रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक में हुई बलात्कार की यह घटना बहुत गंभीर है।
दोषियों को तत्काल गिरफ़्तार करना चाहिए और सज़ा मिलने तक पीड़िता को संरक्षण मिलना चाहिए। चिकित्सा सहित हर संभव सहायता भी।https://t.co/cvYJuxRbgd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 20, 2024
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्याग पटेल ने कहा, मंगलवार रात तक हमने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अब भी फरार हैं. हम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के बारे में पता लगा रहे हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. पुसौर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा, ‘हम आरोपियों की पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है. मामला गंभीर है.’
इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को गंभीर बताते हुए सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें सजा देने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक में हुई बलात्कार की यह घटना बहुत गंभीर है. दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए और सजा मिलने तक पीड़िता को संरक्षण मिलना चाहिए. चिकित्सा सहित हर संभव सहायता भी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved