• img-fluid

    शादियों के सीजन में चोरों की गैंग है सक्रिय..अच्छे कपड़े पहनकर होते हैं शामिल

  • November 30, 2023

    • अग्रिबाण अलर्ट खबर..शादी वाले परिवार रहें सावधान-पूर्व में हो चुकी हैं कई चोरियाँ
    • उज्जैन पुलिस ने कहा सतर्क रहें-वारदात के दौरान मैरेज गार्डन या होटल के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले तो कार्रवाई होगी

    उज्जैन। शहर में भी शादियों का सीजन शुरू हो गया है और हर दिन धूमधाम से शादियाँ हो रही हैं लेकिन शादियों के सीजन में चोरों की गैंग अधिक सक्रिय हो जाती है। इस गैंग से सावधान रहने की आवश्यकता है। उज्जैन पुलिस ने भी इस मामले को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

    शादियों का सीजन शुरू हो गया हैं, ऐसे में शादी वाले घर में रिसेप्शन पर दूल्हा-दुल्हन के स्टेज या घर के अंदर से चोरी की वारदात अधिक होती हैं। परिवार के सदस्य काम या मेहमानों की अगवानी में व्यस्त रहते हैं और चोर बड़ी चतुराई से हाथ साफ कर जाते हैं। ऐसे में शादी-बारात के पंडाल में या कार्यक्रमों में रहें तो सतर्क रहिए क्योंकि चोर गैंग के सदस्य आम मेहमानों की तरह अच्छे कपड़े पहनकर आते हैं और मौका देखकर चोरी कर जाते हैं। शादी और विवाह समारोह में चोरी करने वाली गैंग के सदस्यों में विशेष कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए महिला या कम उम्र के बच्चे को भेजा जाता है। गैंग के सदस्य अधिक भीड़ वाली शादी और हाईवे से लगे शादी-बारात के कार्यक्रम को अधिक फोकस करते हैं, ताकि चोरी करने के बाद सीधे शहर से बाहर निकलना आसान हो। कार्यक्रम के दौरान लड़के-लड़की वाले प्रमुख जिसके पास कीमती सामग्री होती है, उस पर गिरोह के सदस्यों की नजर होती है। जैसे ही ध्यान इधर-उधर हुआ और गैंग ने अपना काम करके बाहर निकल जाते हैं। चोर के सहयोगी सड़क पर इंतजार करते हैं जैसे ही साथी आता है वह फरार हो जाते हैं।


    उज्जैन पुलिस ने भी शादियों की सीजन में सतर्कता बरतते हुए उज्जैन शहर के सभी थाना क्षेत्र के मैरिज गार्डन और होटल पर पहले ही सूचना भिजवा दी है कि हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। इस संबंध में उज्जैन शहर एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने अग्रिबाण को बताया कि उज्जैन शहर के सभी मैरिज और होटल वालों की एक बैठक शीघ्र ही कंट्रोल रूम पर ली जा रही है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाएँगे, साथ ही हर मैरिज गार्डन में संबंधित पुलिस थाने कंट्रोल रूम और पुलिस सहायता नंबर का एक बोर्ड लगाया जाएगा। एएसपी ने बताया कि किसी भी होटल या मैरिज गार्डन में वारदात हुई और उस समय सीसीटीवी बंद मिला तो मैरिज गार्डन होटल वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने विवाह समारोह आयोजित करने वाले परिवारों से भी अपील की है कि वह भी सतर्क रहें और कोई भी संदिग्ध शादी में दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

    यह सावधानी जरूर बरतें

    • ऐसे शादी-बारात घर जो मुख्य मार्ग पर होते हैं, वहाँ पर चेारी की घटना अधिक होने की संभावना होती है। चोरी करने वालों को समझ होती है कि लड़का-लड़की दोनों ही पक्ष बाहर से आए हैं। ऐसे में कीमती सामान कार्यक्रम में साथ लेकर आने वालों के साथ एक-दो लोग निगरानी के लिए साथ रहें।
    • होटल-मैरिज गार्डन में सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए। कमरे से लेकर गैलरी और प्रवेश मार्ग पर कैमरे अच्छी गुणवत्ता वाले लगे हों ताकि घटना होने पर जांच में मदद मिल पाए।
    • अनजान लोगों के प्रवेश पर पूछताछ करे। कार्यक्रम में टेंट-होटल कर्मी निर्धारित ड्रेस में रहे ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके।

    Share:

    UP: 9 महिलाएं जिनकी हत्या ने उड़ा दी पुलिस की नींद, विधानसभा में भी हंगामे की उम्मीद

    Thu Nov 30 , 2023
    बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक के बाद एक हुई नौ महिलाओं की हत्या की गूंज आज विधानसभा में देखने को मिल सकती है. बरेली में मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा इस मामले को विधानसभा में उठाकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर सकते हैं. छह महीने के अंदर शाही और शेरगढ़ थाना क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved