• img-fluid

    दूसरे गुंडे राहुल टोकनीवाला का भी मकान तोडऩे जाएगी गैंग

  • November 17, 2020


    राहुल के साथ-साथ कई बदमाशों की अवैध सम्पत्तियों चिन्हित, एक हफ्ते में नगर निगम कार्रवाई करेगा

    इंदौर। परसो रावजी बाजार क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले बदमाश राहुल टोकनीवाला का घर तोडऩे के लिए निगम का अमला जाएगा। बताया जा रहा है कि आज इदरीस नगर में रमेश तोमर के घर कार्रवाई के बाद यह कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि परसो राहुल टोकनीवाला अपने एक साथी के साथ मिलकर गाड़ी अड््डा क्षेत्र में दो युवकों को चाकू मारा था।

    राहुल टोकनीवाला कुख्यात बदमाश रमेश टोकनीवाला का बेटा है, उस पर 22 अपराध दर्ज है, जिसमें एमजी रोड थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या सहित हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, मारपीट, लूट के कई प्रकरण दर्ज है। राहुल के पिता पर भी इतने ही मामले दर्ज थे। फिलहाल राहुल देवास में एक फार्म हाउस में रहता है, लेकिन उसका इन्दौर-जाना लगा रहता है। यह फार्महाउस रमेश टोकनीवाला ने खरीदा था, यहां एक कमरे के अलावा करीब चार एकड़ जमीन पर खेती-बाड़ी भी होती है। दीपावली के दिन जैसे ही राहुल इन्दौर आया तो रावजी बाजार पुलिस को उसकी भनक लग गई। रावजी बाजार पुलिस की टीम उसके घर के आसपास घूमने लगी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। इसी बीच उसने चाकूबाजी की वारदात कर दी। राहुल के बारे में डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को जैसे ही जानकारी लगी तो उन्होंने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमेें बनाई है। साथ ही उसके घर को तोडऩे के लिए निगम को पत्र भी लिखा था, जिस पर मंजूरी मिल गई है। संभवत: आज या कल राहुल के घर नगर निगम का अमला पहुंच सकता है। उक्त घर में राहुल की मां रहती है। बताया जा रहा है कि राहुल के साथ कई बदमाश जुड़े हुए हैं, जो रावजी बाजार और उसके आसपास के थाना क्षेत्रों में अड़ीबाजी और वसूली करते हैं। ज्यादातर बदमाश राहुल के फार्महाउस पर ही फरारी भी काटते है। डीआईजी ने राहुल के अलावा एक दर्जन और बदमाशों की अवैध सम्पत्तियों को चिन्हित किया है। उनका कहना है कि इस हफ्ते पुलिस, नगर निगम अर जिला प्रशासन मिलकर इन बदमाशों को सबक सिखाएगी। बताया जा रहा है कि राहुल के पिता रमेश टोकनीवाला का बीमारी के चलते निधन हो गया था। उसने भी इन्दौर में रहना छोड़ दिया था, वह भी बेटे राहुल की तरह अपने देवास स्थित फार्महाउस में रहता था। वह शहर का चर्चित बदमाश होने के साथ रावजी बाजार थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर गुंडा भी था।

    Share:

    क्‍या आप भी है जुकाम से परेंशान तों कर सकतें हैं ये घरेलू उपाय

    Tue Nov 17 , 2020
    सर्दी का मौसम चल रहा हैं। इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही बीमारी को न्योता देने के बराबर है। वैसे इस मौसम सर्दी और जुकाम होना आम बात है। हमें पता भी नहीं चलता और कब जीवाणु हमें अपना शिकार बना लेते हैं। जुकाम होने पर शरीर में हलकी हरारत के साथ आँखों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved