जबलपुर। क्राइम ब्रांच, हिन्दू धर्मसेना, फर्जी पत्रकार बन लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ब्लैकमेलिंग और लूट की घटनाओं को अंजम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को और पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध ग्वारीघाट पुलिस ने लूट, आईटीएक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पकड़े गए आरोपियों में अंकित श्रीवास्तव निवासी लमती विजयनगर, बादल पटैल निवासी बिलपुरा रांझी, कोमल पटैल निवासी जसूजा सिटी धन्वंतरी नगर, बबला उर्फ दिलीप थोरात निवासी लालमाटी घमापुर और प्रेम सिंह लोधी ग्राम लूटी थाना शहपुरा को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को ट्रेप में फंसाकर उनसे रूपये ऐंठ लेते थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पूछताछ में नाम आए सामने
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने क्राईम ब्रांच बनकर ३५ हजार रूपये लूट लिए थे। विगत ४ जुलाई को फर्जी गैंग गिरोह ने ग्वारीघाट के भीमनगर में एक युवक के घर पहुंचकर उसे डरात धमकाते हुए खुद को क्राईम ब्रांच में होना बताकर ३५ हजार रुपये ऐंठने के साथ ही उसके एटीएम कार्ड आदि लूट लिए थे। जिसके बाद उन्होंने एटीएमओं से भी रूपये निकाल लिए थे। पुलिस ने भीमनगर निवासी २३ वर्षीय आशीष उर्फ आशु राजपूत ने शिकायत पर विवेक मिश्रा, जेपी सिंह व पंकज को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में उन्होंने अंकित श्रीवास्तव, बादल पटैल, कोमल पटैल, बबला उर्फ दिलीप थोरात और प्रेम सिंह लोधी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved