इंदौर। 6 लुटेरों (robbers) की गैंग (Gang) में से आधे पुलिस (Police) की गिरफ्त (Arrest) में आ गए। पुलिस (Police) बचे लुटेरों की तलाश में लगी हुई है, ताकि पूरी गैंग को एक साथ जेल पहुंचाया जा सके।
बेटमा में लूट के मामले में दो लुटेरे पकड़ाए तो उन्होंने अपने साथी के बारे में बताते हुए कहा कि राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) क्षेत्र में भी 28 अगस्त को द्वारकापुरी निवासी फूड डिलीवरी बॉय हेमंत साहू से 4 हजार रुपए तथा मोबाइल (Mobile) लूट लिया था। लूट में शुभम का हाथ था। राजेंद्र नगर पुलिस (Police) शुभम के पीछे लगी। शुभम ने एक गलती कर दी कि लूट का मोबाइल छोटी ग्वालटोली में रिश्तेदार के घर जाकर चालू कर लिया। गूगल मैप के माध्यम से पुलिस ने उसकी लोकेशन खोजी और वह भी गिरफ्त में आ गया। इन लुटेरों का कहना है कि इनकी गैंग में 6 युवक शामिल हंै। हालांकि हर वारदात में इन 6 युवकों में अलग-अलग युवकों का हाथ होता है। ये ज्यादातर वारदातें बायपास इलाके में करते थे। इसके पीछे वजह यह बताते हैं कि वहां कैमरे नहीं लगे होते हैं, जिसके चलते पुलिस आसानी से इन्हें पकड़ नहीं सकती थी। सभी मौज-मस्ती और अय्याशी के लिए वारदात करते थे। आगे ये बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। जो फरार हैं वे पुलिस के डर के मारे भागे-भागे फिर रहे हैं।
रालामंडल के पास चाकू घोंपकर युवक को भी लूट चुके हैं
रालामंडल के पास पिछले दिनों एक युवक को चाकू घोंपकर उससे मोबाइल छीनने और राजेंद्र नगर में एक अन्य युवक से रुपए और मोबाइल छीनने की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों से बेटमा पुलिस पूछताछ कर रही है। आज उन्हें कोर्ट पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। बेटमा टीआई संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कीम 140 आईडीए मल्टी में रहने वाले आदित्य पिता कैलाश पांचाल तथा उसके साथी कार्तिक पिता लक्ष्मण निवासी धीरज नगर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने विकास शर्मा ग्राम बुरेरी (बेटमा) से चाकू की नोंक पर मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने तेजाजी नगर और राजेंद्र नगर की दोनों वारदातें करना स्वीकार कर लिया। कुछ अन्य मामलों में भी इनसे खुलासा होने की उम्मीद है। उधर राजेंद्र नगर पुलिस न्यूयॉर्क सिटी में जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय हेमंत साहू को लूटने वाले शुभम से भी पूछताछ कर रही है। इससे भी पुरानी घटनाओं का पता लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved