माशिमं तक शिकायत पहुंची, गोपनीय स्तर पर छानबीन शुरू की
इन्दौर। चंदननगर क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की नकली मार्कशीट बनाने वाली गैंग सक्रिय है। इसको लेकर मंडल को शिकायत पहुंची है, जिसके बाद इस मामले की गोपनीय स्तर पर मंडल ने छानबीन शुरू कर दी है।
मंडल मुख्यालय तक यह शिकायत पहुंची है कि चंदननगर, सिरपुर, ग्रीनपार्क कालोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में संचालित कुछ निजी स्कूल के संचालक गिरोह बनाकर मंडल की 10वीं 12वीं की मार्कशीटें तैयार कर रहे हैं। 10वीं की मार्कशीट के 15 से 20 हजार तो 12वीं की मार्कशीट के 20 से 25 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। निजी कोचिंग क्लासेस के संचालकों द्वारा बाहर से आए गए विद्यार्थियों के लिए यह गिरोह नकली मार्कशीट तैयार करने का काम कर रहा है। लम्बे समय से यह गिरोह सक्रिय है और शिकायत में यह कहा गया है कि अब तक हजारों मार्कशीटें नकली यह बना चुके हैं। मार्कशीट बनाने के मामले में खान और दुबे नामक एक व्यक्ति का भी उल्लेख किया गया है। इस संबध में मंडल के प्रभारी संभागीय शिक्षाधिकारी देवेंद्र सोनवानी का कहना है कि शिकायत के बाद इस मामले की छानबीन की जा रही है और जो भी व्यक्ति इस तरह के अपराधिक कार्य में लिप्त है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved